- Advertisement -

#सुलतानपुर-डीएम द्वारा देशी, विदेशी मदिरा/बीयर की दुकान कटका खानपुर का किया गया औचक निरीक्षण,मिली ख़ामी।

0 386

जिलाधिकारी द्वारा देशी, विदेशी मदिरा/बीयर की दुकान कटका खानपुर का किया गया औचक निरीक्षण।

- Advertisement -

    सुलतानपुर 29 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा देशी, विदेशी मदिरा/बीयर की दुकान कटका खानपुर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर उपस्थित थे।
    जिलाधिकारी द्वारा विदेशी मदिरा की दुकान का किया गया निरीक्षण। निरीक्षण में पाया कि दुकानदार का लाइसेन्स 31.03.2021 तक वैध है। दुकान पर रेट लिस्ट लगायी गयी थी। स्टाक रजिस्टर से विभिन्न ब्राण्डो का सत्यापन किया गया, जो सही पाया गया। 
     जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में पाया कि बीयर एंव देशी शराब की ब्रिकी एक ही दुकान में हाफ पार्टिशन करके चलायी जा रही थी, जो आपत्तिजनक है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि बियर की दुकान एंव देशी मदिरा की दुकान के कमरे अलग- अलग कर दिये जाये। जिलाधिकारी ने बीयर की दुकान के सत्यापन में पाया कि दुकानदार द्वारा स्टाक रजिस्टर नही प्रस्तुत किया जा सका। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के सभी दुकानदार स्टाक रजिस्टर अपनी दुकानो पर ही रखा करें। इसका कड़ाई से पालन कराया जाय। डीएम द्वारा देशी मदिरा की दुकान में मदिरा पर लगे बारकोड/क्यूआर कोड का मिलान सही पाया गया। देशी मदिरा की दुकान पर विकता सही नही पाया गया।

जिलाधिकारी ने इन दोनों दुकानों पर पायी गयी अनियमितता के दृष्टिगत जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित दुकानदारों को नोटिस निर्गत करते हुये उनका स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाय। आगामी नववर्ष के दृष्टिगत और भी औचक निरीक्षण किया जाएगा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अक्षम्य होगी। उपरोक्त सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.