- Advertisement -

#सुलतानपुर-तमंचे के बल पर बदमाशों ने गैस एजेंसी पर की 70 हजार व तीन मोबाइल फोन लूट कर हुए फरार

0 301

तमंचे के बल पर बदमाशों ने गैस एजेंसी पर की 70 हजार व तीन मोबाइल फोन लूट कर हुए फरार

- Advertisement -

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

अखंडनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में स्थित इंडियन गैश एजेंसी में शुक्रवार को घुस कर कुछ शातिर बदमाशों ने ₹70000 व 3 मोबाइल फोन की लूट के साथ भागने में सफल रहे सूचना पर पहुंची अखंड नगर पुलिस छानबीन में जुटी बदमाशों का अभी तक नहीं लगा सुराग
एजेंसी पर मालिक सहित भी कुछ लोग मौजूद रहे। लेकिन दबंगो ने जान से मारने कि धमकी देते हुए। पिस्टल लहराए हुए लगभग 70,000 हजार नगदी और तीन मोबाइल फोन छीना
तीन मोटर साइकिल पर 6 लोग सवार हुए फरार
मौके पर अखंड नगर थाने की पुलिस फोर्स मौजूद छानबीन जारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.