- Advertisement -

#सुलतानपुर-दुल्हा बनने से पहले ही प्रेमी ने ली दूल्हे की जान,कुल्हाड़ी और पेचकश बरामद,

0 340

– छत पर सो रहे युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। तीन दिन पूर्व कुड़वार थाना क्षेत्र के रनकेडीह गाँव में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने होने वाले पति की थीं हत्या।

V/O- बताते चलें कि कुड़वार थाना क्षेत्र के रनकेडीह गाँव में छत पर सो रहें युवक की धर डर हथियार से वर कर हुईं थीं हत्या। जिसमें पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया हैं। पुलिस की माने तो म्रतक की शादी धम्मोर थाना क्षेत्र के हजीपट्टी गाँव मे तय हुई थीं। लड़की का संबंध उसी गाँव के एक लड़के से था। लड़की की शादी किसी और लड़के से ना हो जिसके चलते लड़की का प्रेमी रात को म्रतक के घर पहुंच कर छत पर सो रहे युवक को कुल्हाड़ी और पेचकश से मर कर हत्या कर फरार हो गया।

- Advertisement -

बाइट- शिवराज अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
जनपद सुल्तानपुर दिनांकः- 12.12.2020

थाना कुडवार पुलिस द्वारा ग्राम रन्केडीह में हुई हत्या की घटना का 24 घंटे में अनावरण कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार जिसके कब्जे से आला कत्ल एक अदद कुल्हाड़ी, व 01 अदद पेचकस बरामद

- Advertisement -

    पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद सुल्तानपुर के वांछित,फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 12.12.2020 को थानाध्यक्ष कुड़वार मय हमराही टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में शातिर अपराधियों की पतारसी/सुरागरसी में थाना क्षेत्र कुड़वार में मामूर थे कि तभी मुखबिर खास के जरिये थानाध्यक्ष कुडवार को सूचना मिली कि दिनांक 08/09.12.2020 को हुयी घटना का अभियुक्त रवानिया पश्चिम सुलतानपुर-लखनऊ हाईवे रोड पर है, लखनऊ जाने वाला है। यदि शीघ्रता करे तो उन्हे पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष कुड़वार की टीम द्वारा मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान की ओर प्रस्थान किया। उक्त स्थान पर पहुचने के कुछ दूर पहले मुखबिर द्वारा एक व्यक्ति की तरफ इशारा कर बताया गया कि यही वो अपराधी है। बताने के बाद मुखबिर वहा से चला गया। उक्त पुलिस टीम खुद को छिपाते हुये एक बारगी दबिश देकर घेर कर व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम- 
  1. परमजीत पुत्र श्यामलाल निवासी- हाजीपट्टी, थाना– धम्मौर, जनपद- सुलतानपुर
    गिरफ्तार अभियुक्त परमजीत ने पूछताछ मे बताया की मृतक दीपक कुमार की शादी लखई पाण्डेय का पुरवा हाजीपट्टी थाना धम्मौर की निवासी स्व0 प्रेम सागर की लडकी से तय हुई थी। मेरा सम्बन्ध प्रेम सागर की लडकी से करीब 02 साल से था । मै नही चाहता कि उसकी शादी दीपक से हो । लडकी से मृतक दीपक का नम्बर लेकर उससे बात करता था । दिनांक- 01.12.2020 को दीपक के परिवार वाले लडकी को देखने उसके घर गए थे । वहां से आने के बाद मै बहुत परेशान हो गया और दीपक को रास्ते से हटाने के लिए सोचने लगा । दीपक के न रहने पर लडकी की शादी साल- 02 साल के लिए टल जाएगी । दीपक को मारने के लिए पेचकस अपने घर लेकर आया था और पीछे के रास्ते छत पर चढा। छत से जीने के रास्ते नीचे उतरा, वहीं आंगन में कुल्हाडी रखी थी, कुल्हाडी उठाया। छत पर बने टीनशेड के नीचे दीपक सो रहा था । कुल्हाडी से सिर 03-04 बार मारा और पेचकस से सीने पर घोंप दिया । हत्या करके पीछे से कूदकर भाग गया और भागते हुए सुलतानपुर- लखनऊ हाइवे मार्ग पर लगे सरपत में कुल्हाडी और पेचकस फेंक दिया । अभियुक्त द्वारा घटना को कारित करने की बात स्वीकार किया।

इस सम्बन्ध में गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विस्द्ध गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कुड़वार मेंः-

  1. मु0अ0सं0 626/20 धारा 302 भा0द0वि0,

गिरफ्तारी का स्थानः
रवानिया पश्चिम सुलतानपुर-लखनऊ हाईवे रोड के पास थाना क्षेत्र कुड़वार, सुलतानपुर।

बरामदगी का विवरणः
एक अदद कुल्हाड़ी, व 01 अदद पेचकस

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम

  1. उ0नि0 अरविंद कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष कुड़वार, सुल्तानपुर।
  2. उ0नि0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव, थाना कुडवार, सुल्तानपुर।
  3. आरक्षी सर्वेश कुमार, थाना कुडवार, सुल्तानपुर।
  4. आरक्षी वीरेन्द्र यादव, थाना कुडवार, सुल्तानपुर।
  5. आरक्षी चालक मो0 शोएब अहमद थाना कुडवार, सुल्तानपुर।
Leave A Reply

Your email address will not be published.