#सुलतानपुर-पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार,चार की तलाश जारी,कई और प्रदेशों में कर चुके है लूट की घटना को अंजाम,
ANCHOR-खबर सुल्तानपुर से है जहां आज शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार हुए हैं जहां पुलिस ने शातिर लुटरों से लूट के करीब 2 लाख 78 हजार रुपये सहित 2 अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया है।स्वाट टीम और कादीपुर पुलिस के संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 11हजार रुपये का ईनाम भी दिया।
V/O-जनपद के कादीपुर थाना क्षेत्र में जहां पुलिस मुठभेड़ के बाद 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार हुए।पुलिस के इकबाल पर लगातार सवालिया निशान उठाते हुए इन शातिर लुटेरों ने एक पे एक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था।पुलिस लगातार इन शातिर लुटरों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही थी।आखिरकार आज स्वाट टीम और कादीपुर पुलिस के हाथ सफलता लगी।पुलिस की माने तो आज भी ये शातिर लुटेरे किसी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।लेकिन मुखबिर द्वारा इन शातिर लुटेरों को देखे जाने की सूचना मिली और स्वाट टीम और कादीपुर पुलिस ने इन लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए जब घेराबन्दी की तो अपने घिरता देख पुलिस टीम पर लुटेरे फायर झोखने लगे।स्वाट टीम और पुलिस टीम ने अपनी टीम का बचाव करते हुए इन शातिर लुटेरों को कादीपुर थाना क्षेत्र के रायबीगो जूनियर हाई स्कूल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार इन शातिर लुटेरों का लम्बा आपराधिक इतिहास।इन लुटेरों ने गैर जनपद में भी लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर लुटेरों की मधुर सिंह उर्फ कृष्ण मोहन सिंह कटसारी थाना कादीपुर व संतोष हरिजन उर्फ भगत डीहुआ थाना करौंदीकला के रूप में पहचान हुई है। इनके पास से पुलिस ने लूट के 2 लाख 78 रुपये सहित 2 अवैध देशी 315 बोर तमंचा 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस बरामद किया है।पुलिस अब इन गिरफ्तार शातिर लुटेरों को जेल भेज रही है।
बाईट-शिवहरि मीणा (एसपी सुल्तानपुर)
पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
थाना कादीपुर दिनांक- 11.12.2020
स्वाट टीम व थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय लूट व चोरी करने वाले गिरोह के 02 ईनामिया अभियुक्त लूटे गए 2,78,000 रुपये व लूट मे प्रयुक्त अवैध असलहा सहित गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के नेतृत्व मे जनपद के वांछित/वारण्टी /फरार/ ईनामिया शातिर अपराधियो के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.12.2020 को उ0नि0 अजय प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस / स्वाट टीम मय सरकारी वाहन मय हमराही टीम अपराधियो की तलाश मे थाना क्षेत्र कादीपुर मे भ्रमणशील थे कि तभी कस्बा कादीपुर में प्र0नि0 कृष्ण कुमार मिश्रा थाना कादीपुर मय सरकारी वाहन मय हमराही टीम के साथ भ्रमणशील मिले। वही पर रुककर अपराध व अपराधियों के बारे में वार्ता कर रहे थे कि तभी स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप को मुखबिर खास ने सूचना दी कि कुछ लुटेरे राईबीगो जू0हाईस्कूल के सामने बनी मजार के पास इकट्ठे है और किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में है । यदि जल्दी करे तो इन्हे पकडा जा सकता है । मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 कादीपुर व स्वाट टीम मौके पर मौजूद पुलिस बल को बदमाशों को पकडने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पहुचे और मुखबिर के इशारा करने पर पुलिस बल नें इकट्ठे बदमाशों को चौतरफा घेर लिया । अपने को पुलिस बल से घिरता देख बदमाशों नें जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर अवैध असलहे से फायर किया । किन्तु पुलिस बल द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशो को दौडा कर पकड लिया । पकडे गए बदमाशों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः 01.संतोष हरिजन उर्फ भगत पुत्र सुक्खू निवासी-डिहुआ,थाना-करौदीकला,जनपद-सुलतानपुर, 02.मधुर सिंह उर्फ कृष्ण मोहन सिंह पुत्र रामसूरत सिंह निवासी-कटसारी,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर बताया तथा घटना के बावत पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए थाना-लम्भुआ, थाना कादीपुर, थाना-कोतवाली नगर, थाना-करौंदीकला लूट की कई घटनाओं को कारित करने की बात बताते हुए आसपास के जनपदों व प्रदेश के बाहर भी अन्य प्रान्तों में घटना करने बात कही । आज पुनः हमलोग एक नयी घटना को अंजाम देने हेतु योजना बना रहे थे कि आप लोगों ने पकड लिया । गिरफ्तार अभियुक्त मधुर सिंह उर्फ कृष्ण मोहन सिंह के ऊपर सुलतानपुर पुलिस द्वारा 25,000 रुपये का ईनाम भी घोषित था को मय 02 अदद देशी तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर जनपद में हुई लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुये लूट के 2,78,000 रुपये बरामद किया गया । इनके 04 अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है । जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर रवाना किया गया है ।
- *मु0अ0सं0-163/20 धारा- 394 भा0द0वि0 थाना- करौंदीकला,जनपद-सुलतानपुर ( बरामद- 2000 रुपये)
- मु0अ0सं0-164/20 धारा-392 भा0द0वि0 थाना-करौंदीकला,जनपद-सुलतानपुर ( बरामद- 6000 रुपये)
- मु0अ0सं0-474/20 धारा-392/411/120बी भा0द0वि0, थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर ( बरामद- 2,01,000 रुपये)
- मु0अ0सं0-482/20 धारा- 392 भा0द0वि0 थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर ( बरामद- 61,000 रुपये)
- मु0अ0सं0-1085/20 धारा-392 थाना-को0नगर,जनपद-सुलतानपुर ( बरामद- 8000 रुपये)*
बरामदगी –
- लूट के 2,78,000 रुपये
- 02 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी का दिनांक व समय– 11.12.2020 समय- 01.50 बजे
गिरफ्तारी का स्थान– राईबीगो जू0हाईस्कूल के सामने बनी मजार के पास
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
01.मधुर सिंह उर्फ कृष्ण मोहन सिंह पुत्र रामसूरत सिंह निवासी-कटसारी,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
02.संतोष हरिजन उर्फ भगत पुत्र सुक्खू निवासी-डिहुआ,थाना-करौदीकला,जनपद-सुलतानपुर*
अपराधिक इतिहास
01.मधुर सिंह उर्फ कृष्ण मोहन सिंह पुत्र रामसूरत सिंह निवासी-कटसारी,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
01.मु0अ0सं0-176/15 धारा-302/34/120B भा0द0वि0 थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
- मु0अ0सं0-452/18 धारा-307 भा0द0वि0 थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
03.मु0अ0सं0-453/18 धारा-03/25A ACT थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
04.मु0अ0सं0-454/18 धारा-41/411भा0द0वि0 थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
05.मु0अ0सं0-455/18 धारा-419/420/167/168/471भा0द0वि0 थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
06.मु0अ0सं0-456/18 धारा-115/302भा0द0वि0 थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
07.मु0अ0सं0-460/20 धारा- 323/325/307/506/452 भा0द0वि0,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
01.मधुर सिंह उर्फ कृष्ण मोहन सिंह पुत्र रामसूरत सिंह निवासी-कटसारी,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
02.संतोष हरिजन उर्फ भगत पुत्र सुक्खू निवासी-डिहुआ,थाना-करौदीकला,जनपद-सुलतानपुर
01. मु0अ0सं0-474/20 धारा-392/411/120बी भा0द0वि0, थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर ( बरामद- 2,01,000 रुपये)
02. मु0अ0सं0-482/20 धारा- 392 भा0द0वि0 थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर ( बरामद- 61,000 रुपये)
03.मु0अ0सं0-546/20 धारा-307भा0द0वि0 थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
04.मु0अ0सं0-547/20 धारा-03/25A ACT थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
05.मु0अ0सं0-548/20 धारा-03/25A ACT थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर
जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा लुटेरों को लूट के अन्य घटनाओं की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया
1.जनपद सुलतानपुर थाना दोस्तपुर कस्बे मे बाइक एजेंसी संचालक से लूट करने की योजना जिसे अभी तक कर नही पाए थे ।
2.जनपद सुलतानपुर थाना कादीपुर बजरंगनगर बाजार में सुनार के साथ लूट करने की योजना तैयार थी जिसे अभी कर नही पाए थे ।
3.जनपद सुलतानपुर में थाना जयसिंहपुर बिरसिंहपुर बाजार में सुनार के साथ लूट करनी थी ।
4.जनपद सुलतानपुर व प्रतापगढ की सीमा पर स्थित थाना चांदा क्षेत्र के तातोंमुरैनी बाजार में सुनार से कैश व ज्वेलरी लूटने की योजना थी ।
5.जनपद अयोध्या से लखनऊ रोड पर एजेंसी का पैसा लेकर एक व्यक्ति 10- 12 लाख रु0 लेकर जाता है जिसे लूटने की योजना थी ।
6.मम्बई में लुटेरो की सूचना और रैकी पर 2.50 करोड रु0 की सुनार से लूट करने की योजना थी ।
7.अहमदाबाद गुजरात प्रांत में 5 करोड रु0 की सुनार से लूट करने की योजना थी ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम
1.प्र0नि0 कृष्ण कुमार मिश्रा थाना कादीपुर सुल्तानपुर
- उ0नि0 अजय प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम सुल्तानपुर
- व0उ0नि0 अनिल कुमार मिश्र थाना कादीपुर सुलतानपुर
4.उ0नि0 परमात्मा सिंह स्वाट टीम सुल्तानपुर - उ0नि0 उदल सिंह चौहान थाना कादीपुर सुल्तानपुर
- उ0नि0 दुर्योधन लाल वर्मा थाना कादीपुर सुल्तानपुर
- आरक्षी पवनेश कुमार यादव सर्विलांस/स्वाट टीम सुल्तानपुर
- आरक्षी अनुराग सिंह सर्विलांस टीम सुल्तानपुर
9.आरक्षी सुशील शुक्ला सर्विलांस टीम सुल्तानपुर - आरक्षी समरजीत सरोज स्वाट टीम सुल्तानपुर
- आरक्षी विकास सिंह स्वाट टीम सुल्तानपुर
12.आरक्षी हेमंत यादव स्वाट टीम सुल्तानपुर - आरक्षी दिनेश कुमार थाना कादीपुर सुलतानपुर
- आरक्षी जितेन्द्र यादव थाना कादीपुर सुलतानपुर
- आरक्षी चन्दन कुमार थाना कादीपुर सुलतानपुर