#सुलतानपुर-माँ मालती एजूकेशन ट्रस्ट ने किया कम्बल वितरण
माँ मालती एजूकेशन ट्रस्ट ने किया कम्बल वितरण
रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
क्षेत्र के समाजसेवियों को आयोजक ने किया सम्मानित
कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे, क्षेत्रवासियों ने की सराहना
करौदी कला के बौढियाबालमऊ मेँ माँ मालती एजूकेशन ट्रस्ट द्वारा समाजसेवी बजरंगी मिश्रा के तत्वावधान मेँ 501 जरूरत मन्दो को कम्बल वितरित किया गया। कम्बल वितरण के पूर्व आयोजक बजरंगी मिश्र ने क्षेत्र के सामाजिक व बुजुर्गों को अँगवस्त्र प्रदान कर आशिर्बाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजक बजरँगी मिश्र में कहा कि वह प्रतिवर्ष जरूरतमंदों को कंबल वितरण करते रहेंगे। श्री मिश्र ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह समाज के गरीब तबको की ठंड के इस मौसम में मदद करें। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश उपाध्याय ने भी संबोधित किया। इस मौके पर उपस्थित प्रधान विजय शंकर श्रीवास्तव, हवलदार उपाध्याय, जयचंद्र मिश्रा, राम लखन तिवारी, आदि ने के कम्बल वितरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के गरीब तबके को मदद मिलती है।कार्यक्रम आयोजक सिद्धनाथ मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, उपेन्द्रनाथ मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर पँचम पाल, गिरजाशंकर शर्मा, रामजनक यादव, रामसजीवन यादव, देवप्रभाकर मिश्र, गुड्डू यादव, रामलखन हरिजन, राम आसरे हरिजन, परमात्मा तिवारी, विनोद सिँह, कमलेश पाल, कल्पनाथ पाल, रामतीर्थ तिवारी, सन्तोष तिवारी, सत्यप्रकाश यादव, शेरबहादुर सिँह, उमाशंकर सिँह, वीरेंद्र नापित आदि मौजूद रहे।