- Advertisement -

#सुल्तानपुर-जब जिला जेल में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे जिला जज व साथ ही साथ दो डीएम व दो एसपी,मची जेल में अफरातफरी।

0 252

सुल्तानपुर-जब जिला जेल में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे जिला जज व साथ ही साथ दो डीएम व दो एसपी,मची जेल में अफरातफरी।

- Advertisement -


सुल्तानपुर में आज शुक्रवार को जिला जेल में अचानक निरीक्षण किया गया। जिला जज संतोष राय सुल्तानपुर के साथ साथ सुल्तानपुर और अमेठी के डीएम एसपी भी इस निरीक्षण में मौजूद रहे। नगर के अमहट स्थित जिला जेल में तिमाही रूटीन निरिक्षण था। इस दौरान जेल में सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ, बैरक का निरीक्षण, वहां की साफ सफाई इत्यादि का भी निरीक्षण किया गया। इसके अलावा जेल में अंदर ट्रायल कैदी जिनकी सजा से ज्यादा का समय बीत चुका है, उन्हें भी फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिये उनकी बेल करवाने के संबंध में वार्ता की गई। सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता और एसपी शिवहरि मीणा की माने तो निरीक्षण के दौरान सब कुछ सामान्य रहा और किसी भी तरह की खामियां नहीं मिलीं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.