#सुल्तानपुर-जिलाधिकारी द्वारा गरीब, निर्धन व असहाय व्यक्तियों को वितरण किया गया कम्बल।
जिलाधिकारी द्वारा गरीब, निर्धन व असहाय व्यक्तियों को वितरण किया गया कम्बल।
सुलतानपुर 20 दिसम्बर/ जनपद में बढ़ते ठण्ड एवं शीतलहर से निजात दिलाने हेतु लखनऊ से प्रकाशित विटवीन दी मीडिया मैग्जीन के चेयरमैन/प्रधान सम्पादक कुंवर गौरव उपाध्याय के तत्वाधान में रविवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व चेयरमैन के हाथों द्वारा 10 गरीब, असहाय व निर्धनों को कम्बल एनआईसी में वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी गुप्ता व चेयरमैन द्वारा आत्म प्रकाश तिवारी, अशोक विश्वकर्मा, अरूण कुमार, शिव बख्श, जगरानी गुप्ता, बाबा सजीवनदास, घसीटू, भीम, हौसला, गंगाराम, भागू यादव आदि को ठण्ड एवं शीतलहर के बचाव हेतु कम्बल वितरण किया गया। पत्रिका के चेयरमैन ने बताया कि 100 कम्बल को ग्राम भीखरपुर, विकास खण्ड धनपतगंज में गरीबों को वितरण कराया जायेगा।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।