#सुल्तानपुर- नमो वन स्थापित करने के लिये सांसद मेनका गांधी ने ब्लाक प्रमुखो को जमीन तलाशने के दिये निर्देश।
सुल्तानपुर- बुद्धवार की देर शाम सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी आज जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक में शामिल हुई। इस दौरान बैठक में डीएम एसपी समेत तमाम जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
सुलतानपुर -जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक के बाद सांसद मेनका गांधी ब़ोली, जिले की हर ग्राम पंचायत में बनेगा नमो वन। ब्लाक प्रभारियों को जमीन ढूंढने के निर्देश। सुल्तानपुर शहरी सौंदर्यीकरण योजना को जल्द किया जायेगा पूरा। संदिग्ध 40 धान क्रय केंद्र का होगा रोजाना निरीक्षण। किसान चौपाल में होगा समस्याओं का निस्तारण।
बताते चलें कि नगर के विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आज जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति यानि दिशा बैठक का आयोजन किया गया था। जिसकी अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जिले की सांसद मेनका गांधी ने किया। करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में जिले के विकास संबंधी योजनाओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में डीएम, एसपी सीडीओ समेत तमाम विधायक भी मौजूद रहे। सांसद मेनका गांधी ने कहा बैठक में मुख्य रूप से सुल्तानपुर के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा धान क्रय केंद्रों की हालत सुधारने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जिले में 40 क्रय केंद्र बनाए गए हैं जिसके प्रतिदिन निरीक्षण के लिये चर्चा हुई है ,निरीक्षण के दौरान जो भी शिकायतें आये वो उन तक लाई जाएँ। मेनका गांधी ने कहा कि हर ब्लाक में नमो वन स्थापित किया जाना है। इसके लिये हर ब्लाक प्रमुख को एक एक एकड़ जमीन तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद मेनका गांधी गांव में लगाये गए चौपाल में हिस्सा लेंगी। ताकि किसानों के लिये बनाये गए बिल की उन्हें प्रॉपर तरीके से जानकारी दी जा सके। इसके अलावा अगर उन्हें कोई शिकायत है तो उसका निराकरण किया जा सके। मेनका ने कहा कि ये अच्छी बात है किसान आंदोलन में उत्तर प्रदेश के किसान शामिल नहीं हैं इसका मतलब है उन्हें सरकार पर विश्वास है।
बाइट- मेनका गांधी सांसद सुल्तानपुर
वीओ- वहीं बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुये जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो भी योजनाये संचालित की जा रही है उसका लाभ पात्रों को मिल सके। इसी सब को लेकर बैठक में चर्चा की गई।
बाईट- रवीश गुप्ता-जिलाधिकारी सुल्तानपुर