- Advertisement -

#सुल्तानपुर-मास्टरमाइंड हत्यारो से हिमांशु के हत्या में शामिल स्कोडा कार व आलाकत्ल बरामद।

0 676

हत्या की गुत्थी सुलझी,हिमांशु के हत्यारों तक पहुँची पुलिस,हत्यारे गए जेल

सुल्तानपुर फ्लैश-बीते 3 दिसंबर को लापता हुए युवक हिमांशु की 4 दिसम्बर को गैर जनपद बाराबंकी के लोनी कटरा में मिला था शव,मृतक हिमांशु के लापता होने के बाद नगर कोतवाली में परिजनों ने दी थी तहरीर,मृतक हिमांशु की प्रेमिका व उसकी माँ पर जताया था शक,शव मिलने के बाद से ही हर पहलुओं पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर दी थी शुरू,हिमांशु का शव मिलने के बाद से ही जिले में चर्चाओं का बाजार हुआ था गर्म,पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश पर अपनी सूझ बूझ व अपने टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए नगर कोतवाल भुपेन्द्र सिंह ने मौत के राज से उठा दिया पर्दा,हत्या में शामिल लगभग सभी अभियुक्तों की कर ली पहचान,घटना के बाद से फरार चल रही सेजल मिश्रा व उसकी माँ प्रतिभा उपाध्याय तो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से है दूर,लेकिन हत्या की साजिश रचने वाले व हत्या को अंजाम देने वालो में आज 2 लोगो को पुलिस ने फिर गिरफ्तार करने में पाई है सफलता,पुलिस ने वाहिद खान पुत्र सिद्दीक खान निवासी कोथरा कला थाना चांदा व गुफरान अख्तर पुत्र मकसूद अहमद निवासी शाहगंज थाना कोतवाली नगर को किया है गिरफ्तार,इसके पूर्व 1 अभियुक्त को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल,पुलिस ने आज गिरफ्तार इन मास्टरमाइंड हत्यारो से हत्या में शामिल स्कोडा कार व हत्या में इस्तमाल आला कत्ल पाइप को किया है बरामद,हत्या के बाद से फरार चल रही माँ बेटी की पुलिस सरगर्मी से कर रही है तलाश,पुलिस की माने तो गिरफ्तार वाहिद खान है हिस्ट्रीशीटर अपराधी चांदा थाने में कई आपराधिक मुकदमे में भी दर्ज है।इस हत्या को अंजाम देने के लिए 50 हजार रुपये के रकम की भी हुई थी पेशगी,गिरफ्तार इन दोनों अभियुक्तों को पुलिस भेज रही है जेल ईमानदार छवि व अपराधियो पर कड़क तेवर रखने के लिए जाने जाते है नगर कोतवाल भुपेन्द्र सिंह,एक साल भर तक जयसिंहपुर प्रभारी रहने के दौरान कई हिस्ट्रीशीटर व शातिर अपराधियो को भेजा था जेल क्राइम जीरो की पॉलिसी को मानते है हिट फार्मूला,इस गिरफ्तारी में नगर कोतवाल भुपेन्द्र सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक अमरेन्द्र बहादुर सिंह,उप निरीक्षक राम प्रकाश रावत,सिपाही आमिर सुहैल,राहुल गिरी की रही अहम भूमिका।

- Advertisement -

पूरी खबर–

– सुल्तानपुर जिले के चर्चित हिमांशु सिंह हत्याकांड मामले में आज शनिवार को पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हलांकि घटना में शामिल मुख्य आरोपी महिला और उसकी बेटी अभी भी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि घटना में प्रयुक्त कार और आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है और इन्हें जेल भेज रही है।

वीओ- बताते चलें कि बीते 3 दिसम्बर को नगर कोतवाली क्षेत्र के गोलाघाट का रहने वाला हिमांशु प्रताप सिंह को शास्त्री नगर की रहने वाली प्रतिभा उपाध्याय और उसकी बेटी सजल मिश्रा ने मिलने के बहाने बुलाया था। उसके बाद से हिमांशु गायब हो गया। काफी खोजबीन करने पर जब हिमांशु का पता न चल सका तो हिमांशु के छोटे भाई शिवेंद्र ने प्रतिभा उपाध्याय और उसकी बेटी सजल मिश्रा के खिलाफ अपहरण कर हत्या की आशंका जाहिर की थी। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया था, लेकिन उसकी कोई खोज खबर नही ली गई। दिलचस्प बात तो ये है कि घटना के अगले ही दिन 4 दिसम्बर को बाराबंकी जिले लोनी कटरा स्थित एक नाले में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त 8 दिसम्बर को परिजनों ने हिमांशु के शव के रूप में की थी। इसी मामले पुलिस प्रतिभा उपाध्याय, उसकी बेटी सजल मिश्रा समेत घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी मामले में आज पुलिस ने नगर कोतवाली के चौक इलाके के रहने वाले गुफरान और चांदा कोतवाली के कोथरा गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर वाहिद खान को नगर कोतवाली के पयागीपुर चौराहे के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन और आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो गुफरान ने ही पूरी घटना की साजिश रची थी और वाहिद को घटना के दूसरे दिन 50 हज़ार रुपए भी दिया गया। इस मामले में एक आरोपी प्रदीप मिश्रा को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

- Advertisement -

बाइट- सतीश चंद्र शुक्ला-सीओ सिटी सुल्तानपुर

वीओ- फ़िलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी प्रतिभा उपाध्याय और उसकी बेटी सजल मिश्रा अभी भी फरार चल रही है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस की मीडिया सेल ने जारी किया प्रेसनोट

सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर पुलिस दिनांक18.12.2020

प्रेम प्रंसग में हुई हत्या की घटना का खुलासा कर 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस द्वारा, प्रेंम प्रसंग में हुई हत्या की घटना का अनावरण कर अभियुक्त 1- डा0 प्रदीप मिश्रा पुत्र मुन्नालाल मिश्रा निवासी पाचोंपीरन थाना कोतवाली जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया था आज दिनांक-19.12.2020 को मु0अ0सं0 1213/2020 धारा 302/201/34/120बी भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 1- वाहिद खान पुत्र सिद्दीक खान निवासी ग्राम कोथरा कलां थाना चांदा जनपद सुलतानपुर 2- गुफरान अख्तर पुत्र मकसूद अहमद निवासी म0नं0 238 चौक शाहगंज रोड थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर आलाकत्ल तथा घटना प्रयुक्त वाहन को बरामद किया गया । मृतक हिमांशु प्रताप सिंह एवं डा0 प्रदीप/ प्रतिमा की पुत्री सेजल के मध्य विगत तीन वर्षो से प्रेंम सम्बंध था जिससे लडकी के माता को आपत्ति थी तथा लडकी की मां ने पहले भी लडके को अपनी लडकी से न मिलने हेतु समझाया था परन्तु लडका नही समझा दिनांक-03.12.2020 को लडकी मां ने योजना बनाकर लडकी के इन्स्टाग्राम के माध्यम से मृतक हिमाशुं को बात करने के लिए बुलाया लेकिन अचानक बात चीत में विवाद शुरु हे गया और लडकी के पिता ने मृतक हिमाशु को पीटना शुरु कर दिया इस पर लडकी की मां ने भी पीटा और फिर डा. प्रतिभा के नौकर सद्दाम इन सब ने मिलकर हिमाशुं को मार डाला । पहले से ही बनाई गयी योजना के तहत नौकर सद्दाम को हिमाशुं की जैकेट पहनकर बाहर निकाल दिया गया साथ ही साथ मृतक हिमाशुं की डेड बाडी को लडकी की मां प्रतिभा , नौकर सद्दाम , वाहिद, तीनो मिलकर बांराबंकी फेक आये । गुफरान को प्रतिभा ने दिनांक-04.12.2020 को ही बता दिया था कि हम लोगो ने हिमाशुं को योजना बनाकर मार दिया है तथा गुफरान भी षडयंत्र में शामिल हो गया और इसने प्रतिभा को पैसे भी दिये थे जिसके तहत गुफरान भी धारा 120बी,201, 216 भा0द0वि का मुल्जिम था । फिर प्रतिभा ने मृतक हिमाशुं के विरुद्ध धारा 376 व छेडखानी व उसके परिवार वालो के विरुद्ध धमकी देने के सम्बंध में कोतवाली नगर सुलतानपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया, औऱ वाहिद द्वारा शव को बाराबंकी में फेकने के उपरान्त पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए थाना चांदा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्वयं को तमंचे के साथ गिरफ्तार करवा दिया गया । इस घटना की जांच में जो तथ्य उजागर हुए उसके आधार में पुलिस ने घटना में संलिप्त/अभियुक्त डा0 प्रदीप, वाहिद व अन्य अभियुक्त गुफरान को गिरफ्तार किया । शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं साक्ष्य संकलन हेतु कार्यवाही की जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.