- Advertisement -

#सुल्तानपुर-रफ्तार रोक दी कोहरे ने,ठंड निकालती जान,गोमती मित्र फिर भी डटे रहे करने को श्रमदान।

0 217

रफ्तार रोक दी कोहरे ने,ठंड निकालती जान,,
गोमती मित्र फिर भी डटे रहे करने को श्रमदान।

- Advertisement -

गोमती मित्र ऐसा नाम जिसे सुनते ही आम आदमी के जेहन में तुरंत ही स्वच्छता से जुड़ी हुई जागरूकता कौंधने लगती है,, रविवार २० दिसंबर को प्रातः जबरदस्त सर्दी थी और कोहरा इतना घना की कदम दो कदम भी न दिखाई पड़े,लेकिन फिर भी गोमती मित्रों ने अपने साप्ताहिक श्रमदान को न केवल जारी रखा बल्कि ३ घंटे अथक मेहनत से पूरे धाम परिसर को साफ सुथरा करके सायंकालीन आदि गंगा मां गोमती की महाआरती के लिए तैयार कर दिया,,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी कहते हैं की यह गोमती मित्रों की संकल्प बद्धता और जीवटता है जिसे नगरवासी भी सराहते हैं,, श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में संत कुमार प्रधान,राजेश पाठक,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,राम क्विंचल मौर्या,दाऊजी,अजीत शर्मा,संतोष सोनी,योगेश सिंह,अर्जुन,प्रभात,बासु आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.