- Advertisement -

#सुल्तानपुर-सिरफिरा पति पहुँचा ससुराल,पत्नी समेत परिजनों को किया लहूलुहान।

0 284

ATTEN-ASSIGNMENT DESK
DATE-19.12.2020
PLACE-SULTANPUR
REPORT-kapil dev shukla
SLUG- PATI NE KIYA HAMLA

ANCHOR- सुल्तानपुर में आज ससुराल पहुंचे पति ने पत्नी,ससुर साली समेत 6 लोगों पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आरोपी पति को पकड़ कर पेड़ में बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। आनन फानन पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया और आरोपी पति को थाने ले आई।

- Advertisement -

वीओ- दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र हरौरा बाजार स्थित चतुरी का पुरवा गांव की। इसी गांव की रहने वाली अनीता प्रजापति का विवाह कुछ वर्षों पूर्व हलियापुर के रहने वाले मुकेश प्रजापति से हुई थी। लेकिन विवाह के बाद ही दोनों में खटपट होने लगी जिसके चलते अनिता बवापस अपने मायके में आकर रहने लगी। करीब तीन वर्षों से अनीता मायके में ही रह रही थी। आज सुबह मुकेश अपने ससुराल पहुंचा। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मुकेश ने तलवार और चाक़ू से अनिता, अपने ससुर मिठाई लाल, सास, साली समेत परिवार के 6 लोगों को लहूलुहान कर दिया। घर वालों की आवाज सुनकर गाँव वाले एकत्रित हुये और वहां की घटना देख कर दंग रह गए। आनन फानन ग्रामीणों ने किसी तरह मुकेश को पकड़ कर पेड़ में बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। फ़िलहाल सभी घायलों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार भिजवाया। जहाँ सभी को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -

बाइट-मिठाई लाल- घायल ससुर

वीओ- फ़िलहाल पुलिस ने मुकेश को हिरासत में लेकर धारदार हथियार बरामद कर लिया और कूरेभार थाने ले आई। पुलिस इस मामले में छानबीन कर कठोर कार्यवाही करने की बात कह रही है।

बाइट- विजय मल्ल यादव- सीओ बल्दीराय

Leave A Reply

Your email address will not be published.