#सुल्तानपुर-25 हजारी इनामिया अभियुक्त घायल लूट और हत्या में चल रहा था वांछित अपराधी
दिनांक- 20.12.2020 जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
पुलिस मुठेभड
25000 रु0 इनामिया अभियुक्त घायल
लूट और हत्या में वांछित अपराधी
01 अदद अवैध तमंचे 315 बोर व 01 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस
18000 रु0 नगदी, 01 अदद अपाचे मो0साइकिल बरामद
सादर अवगत कराना है कि अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ श्री लालचन्द्र चौधरी, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय श्री विजयमल सिंह यादव के नेतृत्व मे कई टीमें गठित की गई । जिसमें प्र0नि0 कूरेभार, प्र0नि0 आलोक सिंह साइबर सेल, थानाध्यक्ष हलियापुर पुलिस टींमो के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना को0देहात के मु0अ0सं0- 632/20 धारा- 396/201/412 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित/शातिर/25000 रु0 इनामिया अभियुक्त रमजान अली पुत्र अली मुल्ला नि0- रामनगर , पो0- बेली, थाना– सोनावा जनपद- बस्ती को जग्गी बाबा पुलिया से 100 मी0 दूरी पर थाना बल्दीराय क्षेत्र में हुए पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया । घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अपस्ताल में भर्ती किया गया । शेष आवश्यक विधिक प्रक्रिया सम्पन्न करवायी जा रही है।