उत्तर प्रदेश के अमेठी से बड़ी खबर सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल होने पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन पर थाना मुसाफिरखाना द्वारा 04 देशी तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
बताते चलें कि जनपद अमेठी में लगभग 3 दिन पहले सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा के साथ एक युवक की फोटो वायरल होने के संबंध में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली मुसाफिरखाना को निर्देशित किया गया था अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.12.2020 को प्र0नि0 परशुराम ओझा थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान अभियुक्त पूर्णानन्द उर्फ पप्पू तिवारी पुत्र श्याम शरण निवासी ग्राम दादरा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को पुख्ता रेलवे क्रासिंग के पास से समय करीब 06:25 बजे प्रात: में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी से 04 अवैध तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । थाना मुसाफिरखाना द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए संगीन धाराओं में भेजा गया जेल।