- Advertisement -

#अयोध्या- 656 ली अवैध शराब बोलोरो के पुलिस ने लिया कब्ज़े में,थाना हैदरगंज की बड़ी कार्यवाही।

0 207

उपमहाननरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपरानधयों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलायें जा रहे अभियान के तहत पुनिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष रतन कु मार शर्मा मय पुनिस टीम थाना हैदरगंज अयोध्या,वरिष्ठ उ0नि बीकापुर मय पुनिस टीम व आब0 टीम जनपद अयोध्या द्वारा में आज दिनांक 18.12.2020 को समय 06.20 बजे पल्टू बीर बाबा पुल से भैरवपुर नटकरा मागा मोड़ पर 3282 शीशी
200 ml अवैध अपमिश्रण शराब (कुल 656 ली अवैध अपमिश्रण शराब मय वाहन सफेद बोलोरो के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

- Advertisement -

- Advertisement -

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा
मु0अ0स0 369/2020 धारा 419/420/467/468/471/272 भाददि 60/63/72 आब0 अधिनियम में पंजीकृत करते हुए थाना हैदरगंज ने माननीय न्यायािय भेजा जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.