- Advertisement -

#कुरेभार/सुल्तानपुर-सड़क हादसे में ससुर दामाद की मौत पत्नी घायल

0 378

कुरेभार/सुल्तानपुर-सड़क हादसे में ससुर दामाद की मौत पत्नी घायल
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी नन्हकू सेठ और उनके ससुर की बीते शुक्रवार की रात सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। जबकि नन्कऊ सेठ की पत्नी घायल हैं पत्नी को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है घटना अयोध्या सुल्तानपुर सड़क मार्ग के बीच कूडेभार थाना क्षेत्र के सिद्दीगनेशपुर गांव के पास हुई । बताया जा रहा है कि ये लोग बैगनर कार से किसी शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे,तभी यह हादसा हुआ है।

- Advertisement -

सुलतानपु
दुर्घटना में दामाद और ससुर की मौत, पत्नी और साला घायल
प्रयाग-अयोध्या राजमार्ग पर कार ट्रक से भिड़ी। दो लोगों (ससुर और दामाद)की मौत, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत। अयोध्या से शादी से लौटते समय कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज के निकट सिद्धिविनायकपुर गांव के निकट हुआ हादसा।(एसओ का cug नॉट रिचेबल)ट्रक कब्जे में ।की जा रही कार्रवाई। बीती रात 1:00 बजे की घटना।
▶️गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी मृतक ससुर(दुर्घटना ग्रस्त वैगन-r कार के चालक)गंगाराम कसौधन(60)
▶️मृतक दामाद देव प्रकाश(40)सुत रामतीरथ ,निवासी पीपरपुर थाने के सामने किराने की दुकान के बताए जा रहे ।मृत्यु का समय भोर में 5:41

- Advertisement -

▶️घायल वंदना (38)हुईं रेफर,पत्नी देव प्रकाश(मृतक),पुत्री गंगाराम
▶️राकेश(30)घायल का इलाज जिला अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट योगेश यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.