- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-पति ने मायके में रह रही पत्नी सहित घर वालों पर किया हमला, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जुटी कार्यवाई में

0 302

सुलतानपुर

कूरेभार थाना के हडौरा गांव के निकट चतुरी का पुरवा गाँव में पति ने मायके में रह रही पत्नी सहित घर वालों को तलवार से लहूलुहान। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पति को बनाया गया बंधक। डायल 112 मौके पर, थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने शुरू की मामले की जांच पड़ताल । घायलों को भर्ती कराया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार। घटना से गांव में मचा हड़कंप।

- Advertisement -

- Advertisement -

थाना कूरेभार क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम- चतुरी का पुरवा हरौरा बाजार में मिठाई लाल प्रजापति पुत्र आसाराम प्रजापति उम्र- 58 वर्ष की लडकी अनीता प्रजापति की शादी 04 वर्ष पूर्व मुकेश प्रजापति पुत्र रामनाथ प्रजापति नि0- जगन्नाथ थाना- हलियापुर से हुई थी । आज दिनांक 19.12.2020 को सुबह मुकेश प्रजापति अपनी पत्नी की विदाई के लिए, जो अपने मायके में 04 वर्ष से रह रही थी, इनके घर आया । किसी बात पर वाद विवाद हुआ उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी अनीता के दाहिने हाथ, ससुर के सिर, साली मनीषा व अन्य परिजनो के ऊपर हमला किया । जिससे उनको चोटे आयी, सभी लोग खतरे से बाहर है । उन्हे इलाज के लिए सीएचसी कूरेभार लाया गया । पुलिस की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त हथियार सहित पुलिस हिरासत में ले लिया गया है व शेष आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पन्न करवायी जा रही है । मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.