कूरेभार सुल्तानपुर-समाज को प्रगति के पथ पर लाने के लिए बच्चों के पठन-पाठन के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा करनी होगी : श्यामलाल
शनिवार को विकास खण्ड दोस्तपुर के ग्राम सभा हड़ई के पिपरा भवानीपुर में जितेंद्र निषाद के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। उक्त कोचिंग हृदयराम गौड़ के संरक्षण में चलाई जाएगी।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ‘गुरुजी’ ने कहा कि यदि मोस्ट पिछड़े समाज को शोषण, अन्याय तथा अंधविश्वास से मुक्त कराकर सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक प्रगति के पथ पर लाकर समाज में सम्मान और स्वाभिमान कायम कराना है तो बच्चों में पठन-पाठन की अभिरुचि व अनुकूल परिस्थितियां पैदा करनी होगी।
जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि बर्बाद हो रही बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को सुधार के लिए सहयोग व समर्थन करने वाले ही सच्चे समाज सेवी माने जाएंगे।
इस मौके पर एडवोकेट विनोद गौतम, ब्लाक प्रमुख दोस्तपुर नरेन्द्र पाल, हरिराम, गंगाराम गौतम, दीप नारायण शर्मा, अंगेश, बाबूलाल, धर्मराज, रामकुमार, परशुराम, सोनू, संजीव शर्मा, विनोद कुमार, पिन्टू, गंगाराम निषाद, राजेन्द्र, देवीदीन, लल्ले, झब्बू, रामकुमार, पूर्व प्रधान अच्छेलाल निषाद, जान मोहम्मद, अर्जुन प्रसाद, राजकुमार, चन्द्रदेव, प्रधान संग्राम, सिन्टू गौतम, बहरैची, राम अंजोर, राजेन्द्र, राजमणि, मंगल, प्रवीण कुमार, मनोज निषाद, अशोक कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।