- Advertisement -

#प्रतापगढ़-युवा एंटी करप्शन जिला प्रभारी प्रतापगढ़ ने की सूरत महानगर प्रमुख का स्वागत।

0 286

युवा एंटी करप्शन जिला प्रभारी प्रतापगढ़ ने की सूरत महानगर प्रमुख का स्वागत।

- Advertisement -

रिपोर्ट- सूरज कुमार शर्मा

- Advertisement -

प्रतापगढ़।
‌ युवा एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन उत्तर प्रदेश जो कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक रजिस्टर्ड सामाजिक संगठन है और इसके संगठन को मजबूत बनाने में भरसक प्रयास कर रही है। टीम का उद्देश है गरीबों की मदद करना और भ्रष्टाचार को समाप्त कराना टीम के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके आसपास कोई भ्रष्टाचार संबंधित घटनाएं आती है तो और पूरी टीम को मदद से उसको संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है और उस पर भरसक प्रयास कर न्याय दिलाने की कोशिश करते हैं। इन्हीं में एक है उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जिला प्रभारी अवनीश तिवारी जो कि वर्तमान में गुजरात प्रांत के सूरत जिला सचिव ग्राम पारडी में रह कर समाज हित में अपना अच्छा योगदान दे रहे हैं। और प्रतापगढ़ से लेकर अपने आसपास के टीम के हर सुख दुख में शामिल होते रहते हैं जिनके द्वारा आज सूरत महानगर के नवनियुक्त प्रमुख दीपक चौधरी व युवा नवनियुक्त महामंत्री प्रणव सिंह से मिलकर उनका भव्य स्वागत किया गया। और वार्तालाप की गई इस मौके पर दीपक विजय विकेश तन्मय टिंकू, डब्लू आशीष आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.