- Advertisement -

#प्रतापगढ़-ईट भट्ठाधारक देय राजस्व के चालान की मूल प्रति मय आवेदन पत्र व शपथ पत्र प्रस्तुत करें।

0 128

ईट भट्ठाधारक देय राजस्व के चालान की मूल प्रति मय आवेदन पत्र व शपथ पत्र प्रस्तुत करें।

- Advertisement -

रिपोर्ट- सूरज कुमार शर्मा

- Advertisement -

प्रतापगढ़-जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने जनपद के समस्त ईट भट्ठा धारकों को सूचित किया है कि देय राजस्व जमा किये जाने के चालान की मूल प्रति प्रस्तुत करें। यदि देय राजस्व न जमा किया गया हो तो निर्धारित लेखा शीर्षक के अन्तर्गत मय ब्याज सहित जमा कर चालान की प्रति प्रस्तुत करें। चालान की मूल प्रति मय आवेदन पत्र व शपथ पत्र प्रस्तुत किये यदि ईंट भट्ठा स्वामी द्वारा ईंट भट्ठे का संचालन किया जाता है तो नियमानुसार शासनादेशानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट अथवा सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल करने की कार्यवाही की जायेगी जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित ईंट भट्ठा स्वामी का होगा।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Leave A Reply

Your email address will not be published.