- Advertisement -

#प्रतापगढ़-विकास खंड बाबागंज के फतेहशाहपुर ग्राम सभा में एक महिला सभा का आयोजन।

0 386

विकास खंड बाबागंज के फतेहशाहपुर ग्राम सभा में एक महिला सभा का आयोजन।

- Advertisement -

रिपोर्ट-सूरज कुमार शर्मा

- Advertisement -

प्रतापगढ़-जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष वंदना उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन महिला प्रकोष्ठ की जिला उप सचिव अनीता देवी ने किया।बैठक में महिला जिला अध्यक्ष वंदना उपाध्याय ने वहां उपस्थित सभी महिलाओं को पार्टी के उद्देश्यों एवं माननीय राजा भैया जी की सेवा नीतियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि राजा भैया द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हथिगवाँ, बाबागंज, बाघराय और कालाकांकर ब्लॉक में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी अपनी आंखों का जांच मुफ्त में करा सकते हैं।जिला अध्यक्ष ने कहा कि आपके अपने इस जनसत्ता दल परिवार में आप सभी माताओं बहनों का निस्वार्थ भाव से हार्दिक स्वागत है
कृपया आप सभी अपने इस परिवार का हिस्सा बने और आपके अपने भाई ,बेटे जैसे गरीबों के मसीहा,जनसेवक जननायक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया के इस जनसत्ता दल परिवार को अपना आशीर्वाद और सहयोग देकर आगे बढ़ाने में मदद करें ।
साथ ही महिला जिलाध्यक्ष द्वारा वहां पर उपस्थित सभी महिलाओं की समस्याओं को सुना गया और उसके त्वरित निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया।
उक्त अवसर पर जिलामहासचिव आशा सिंह ,कार्यकारिणी सदस्य शोभा निर्मल ,सुनीता देवी पियारा ,सीता देवी, मीरा देवी ,किरण प्रजापति ,निशा देवी, आशा सोनकर, विमला देवी सरोज ,शांति विश्वकर्मा ,मालती यादव, चंदू सरोज ,पार्वती गौतम समेत भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.