#सुलतानपुर-छात्रवृत्ति को लेकर 10 जनवरी तक का समय,शैक्षणिक संस्थाओं के 27 दिसम्बर तक अपने संस्था का के0वाई0सी0 अनिवार्य रूप से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर करें अपडेट ।
सुलतानपुर 24 दिसम्बर/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्ना लाल ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा-11-12) एवं अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत समस्त छात्रों/अभिभावकों/शिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि छात्रवृत्ति नवीन समय-सारिणी वर्ष 2020-21 के अनुसार कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के समस्त वर्ग के अवशेष नवीन(FRESH) एवं नवीनीकरण (RENEWAL) के समस्त वर्ग के छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवेदन किये जाने हेतु नवीन समय-सारिणी के अनुसार दिनांक 10 जनवरी 2021 तक समय प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत ऐसे छात्र जिन्होंने अभी तक किन्ही कारणों से आनलाइन आवेदन नहीं कर पाये हैं दिनांक 10 जनवरी 2021 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन सबमिट करने की अन्तिम तिथि 14 जनवरी 2021 तक है जबकि संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को प्राप्त करना, सत्यापित, वापस एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2021 तक है।
सुलतानपुर 24 दिसम्बर/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आर०वी०सिंह ने बताया कि जनपद में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/प्रबन्धक को सूचित किया है कि 27 दिसम्बर तक अपने संस्था का के0वाई0सी0 अनिवार्य रूप से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर अपडेट करा लें अथवा संस्था के मान्यता की छायाप्रति सोसाइटी रजिस्ट्रेशन/ ट्रस्ट की छायाप्रति, संस्था का Aishe/Dise code प्रधानाचार्य/प्राचार्य के आधार कार्ड की छायाप्रति सहित कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सुलतानपुर में सम्पर्क कर के0वाई0सी0 अनिवार्य रूप से अपडेट कराना सुनिचित करा लें। के0वाई0सी0 पूर्ण न होने की दशा में यह मान लिया जायेगा की आपकी संस्था संचालित नही है और ऐसी स्थिति में संस्था को किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति न दिये जाने की संस्तुति सम्बन्धित विभागों को कर दी जायेगी। जिस हेतु संस्था पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगी।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।