#सुलतानपुर-शादी होने से पहले ही मिला दगा तो मंगेतर ने कर दिया रोशनी का फैसला।
SULTANPR- खबर सुल्तानपुर से जहां पुलिस ने युवती की हत्या का खुलासा किया है। आपको बता दें जयसिंहपुर इलाके के कुर्मी बिजौली गांव में एक युवती की हत्या कर दी गई थी। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई थी। युवती की हत्या उसी के मंगेतर सरवन वर्मा ने की थी। सरवन के साथ युवती की शादी तय थी। और वह दोनों मोबाइल पर बात करते थे। पर युवती का मोबाइल बिजी जाता था। जिसके कारण सरवन उससे चिढ़ने लगा और एक दिन मिलने के बहाने बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मंगेतर सरवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बाइट- सतीश चंद्र शुक्ला ( सीओ सिटी) सुल्तानपुर
पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट*
जनपद सुलतानपुर दिनांक-20.12.2020
स्वाट टीम व थाना जयसिंहपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना जयसिंहपुर अन्तर्गत ग्राम कुर्मी बिजौली में हुई युवती की हत्या की घटना खुलासा करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय तथा क्षेत्राधिकारी नगर, के निकट पर्यवेक्षण में शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा घटनाओं के अनावरण के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान तहत थाना जयसिंहपुर अन्तर्गत दिनांक 26/11/20 को ग्राम कुर्मी बिजौली में हुई युवती की हत्या के सम्बंध में पुलिस द्वारा तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 616/20 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात थाना जयसिंहपुर मे पंजीकृत किया गया था दौराने विवेचना प्रकाश में आये अभियुक्त- श्रवण कुमार वर्मा पुत्र वशिष्ठ वर्मा ग्राम रामपुर थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर का नाम प्रकाश मे आया । कोतवाली जयसिंहपुर पुलिस व जनपद स्वाट टीम द्वारा आज दिनांक 20/12/20 को बेलहरी रोड माण्डा हनुमान मंदिर के पास से अभियुक्त श्रवण कुमार वर्मा पुत्र वशिष्ठ वर्मा ग्राम रामपुर थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त निशादेही पर मृतका रोशनी पुत्री रामतीर्थ वर्मा निवासी कुर्मी बिजौली थाना जयसिंहपुर, सुलतानपुर उम्र 19 वर्ष का गुम मोबाइल फोन SAMSUNG GT E1200Y रंग सुनहरा बरामद किया गया । अभियुक्त ने कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरी शादी मृतिका रोशनी से 01 दिसम्बर को होनी थी । मेरी बातचीत मृतिका रोशनी से हुआ करती थी तथा मै उससे मिलने भी जाता था । कई बार फोन करने पर मृतक रोशनी का फोन व्यस्त तथा इन्गेज आता था । इसी बात को लेकर दोनो में अनबन होने लगी तथा अभियुक्त, मृतिका से दिनांक-25/26.11.2020 की रात्रि में मिलने गया था। फोन इंगेज तथा व्यस्त रहने की बात को लेकर दोनो में वाद विवाद हुआ तो अभियक्त द्वारा रोशनी की गलादबा कर हत्या कर दी गयी । अभियुक्त द्वारा अपना जुर्मा स्वीकार किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त- श्रवण कुमार वर्मा पुत्र वशिष्ठ वर्मा ग्राम रामपुर थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर उम्र -22 वर्ष ।
बरामदगी – 01 अदद मोबाइल फोन SAMSUNG GT E1200Y रंग सुनहरा 2- 01 अदद कडछुल ।
पुलिस टीम –
1.प्र0नि0 बेचू सिंह यादव थाना जयसिहपुर सुलतानपुर
2.उ0नि0 अजय यादव प्रभारी स्वाट/संर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
3.उ0नि0 श्री आनंद प्रकाश श्रीवास्तव थाना जयसिहपुर सुलतानपुर
- उ0नि0 श्री परमात्मा सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
- का0 अनुराग सिंह संर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
- का0 हेमन्त स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
7. का0 समरजीत स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर - का0 चा0 तेजभान स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
9. का0 धर्म प्रताप सिंह थाना जयसिहपुर सुलतानपुर
10.का0 रणजीत कुमार थाना जयसिहपुर सुलतानपुर
11.का0 गौतेन्द्र यादव थाना जयसिहपुर सुलतानपुर - का0 अमरेश थाना जयसिहपुर सुलतानपुर