- Advertisement -

#सुलतानपुर।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी का 96 वां जन्मदिन गया मनाया।

0 164

सुलतानपुर।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी का 96 वां जन्मदिन सांसद संवाद केन्द्र पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार की अगुवाई में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ,रामचन्द्र दूबे , बृजेश वर्मा, अरूण द्विवेदी , चन्द्रप्रताप सिंह आदि ने श्री बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर उनकों 96 वीं जयंती पर शिद्दत से याद किया।

- Advertisement -

सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने कहा कि भारत रत्न अटल जी ऐसी शख्सियत थे जो देश के ही नही दुनिया के सर्वमान्य नेता थे। जिनका सम्मान और प्रशंसा सभी दल के नेता करते थे। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे।वह तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। रणजीत कुमार ने कहा कि हम सबको उनके जन्मदिन- जयंती के अवसर पर उनके आदर्शों व दिखाये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

- Advertisement -

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लीडर के साथ-साथ कोमल हृदय वाले कवि और ओजस्वी वक्ता भी थे।उनकी सबको साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी। उनके विचार हम सबको कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.