कूरेभार सुल्तानपुर-राष्ट्रीय बालिका इंटर कालेज कूरेभार पर प्रबंधक मो0 असलम खान ने शान से फहराया तिरंगा
26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व पर मंगलवार को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में जनपद सुल्तानपुर के शिक्षा क्षेत्र कूरेभार में संचालित राष्ट्रीय बालिका इंटर कालेज कूरेभार में बिद्यालय के प्रबंधक मो0 असलम खान ने शिक्षकों व बच्चों के संग बड़े ही धूमधाम से तिरंगा फहराया।इस दौरान बच्चों ने झंडागान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के मिष्ठान का वितरण किया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य शिव मणि यादव,विजय कुमार यादव,मो0 फहीम खान,राम दरस यादव,मिस सरोज पांडये,दुर्गेश बरनवाल सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।