- Advertisement -

#कूरेभार/सुल्तानपुर-भब्य तिरंगा यात्रा,हुआ है आयोजन,देखने के लिए पहुंचे कूरेभार कस्बे में…

0 545

कूरेभार/सुल्तानपुर-भब्य तिरंगा यात्रा,देखने के लिए पहुंचे कूरेभार कस्बे में…

इस बात की जानकारी मीडिया को आयोजक आलोक तिवारी ने दी।

- Advertisement -

देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर कूरेभार कस्बे में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन।

- Advertisement -

बाजार के चारो सड़क पर तिरंगा यात्रा को निकाला जाएगा लगभग एक हजार बाइक का काफ़िला भी साथ मे चलता रहेगा।

देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर कूरेभार कस्बे में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इस बात की जानकारी मीडिया को देते हुए आयोजक आलोक तिवारी ने बताया कि बाजार के गीता मंदिर से इस विशाल कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी,बाजार के चारो सड़क पर तिरंगा यात्रा को निकाला जाएगा लगभग एक हजार बाइक का काफ़िला भी साथ मे चलता रहेगा। वही आयोजक कृष्ण कुमार, गौरव मौर्य, दुर्गेश तिवारी ने बताया कि लगभग सुबह 10 बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।जिसमें आप सभी आम जनमानस को सादर आमंत्रित किया जाता है कि आप सभी भाई आकर इस तिरंगा यात्रा को और भी सुंदर और यादगार बनाये । साथ ही साथ आयोजकों ने आह्वान किया अधिक से अधिक लोग आ कर इस तिरंगा यात्रा सफल बनायें।

समय:- प्रातः 10 बजे
स्थान:-गीतामन्दिर अयोध्या रोड कूरेभार
दिनांक:-26-01-2021

आयोजक-:
आलोक तिवारी (7755810376)
कृष्ण कुमार विश्वकर्मा (9651607939)
गौरव मौर्य (9415714571)
दुर्गेश तिवारी (7785823588)

Leave A Reply

Your email address will not be published.