- Advertisement -

#सुल्तानपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर नगर में निकली प्रभातफेरी।

0 289

सुल्तानपुर 23 जनवरी 2021स्वतंत्रता आंदोलन में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा का नारा देकर देश को आज़ाद कराने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर आज़ाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर में प्रभातफेरी निकाल कर सुभाष मार्केट स्थित नेताजी की प्रतिमा सहित नगर में स्थापित समस्त शहीदों और महापुरषो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में संस्था पदाधिकारियों सन्तोष चौरसिया,तुफैल खान,अमित कुमार सोनी,दीपक श्रीवास्तव, प्रिंस सोनी,बंटी सोनी,वीरेंद्र मौर्य,दुर्गा प्रसाद सोनी,मुजफ्फर खान,प्रदीप जायसवाल, अशोक सोनी,दिनेश सोनी,राजू विश्वकर्मा, शैलेष विश्वकर्मा, सोनू सोनी,अरविंद सोनी आदि ने रक्तदान महादान कर नेताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में उपस्थित राणा प्रताप पीजी कालेज के अध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये आज़ाद समाज सेवा समिति द्वारा शहीदों की जयंती एव पुण्यतिथियो पर किये जा रहे सामाजिक कार्यो की सराहना करते हुए कहा इससे समाज के भीतर देश प्रेम की भावना जागृति होती हैं।संस्थाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि आज का युवा जिस प्रकार स्वकेंद्रित होते हुए जाति-धर्म और संप्रदाय में बटता जा रहा है यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है युवाओं को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिये जिन्होंने आई सी एस की नौकरी त्यागकर सभी जाति- धर्म सम्प्रदाय के लोगो को एकजुट कर स्वाधीनता की लड़ाई लड़ी।इस अवसर पर मुहम्मद अहमद,सराफत खान महामन्त्री, निज़ाम खान प्रवक्ता,श्याम नारायण पाण्डेय,दिलीप सिंह,अजय सिंह, सुरेश सोनी, बबलू सिंह, मुहम्मद रिजवान खान,सरदार सतपाल सिंह,रजा अब्बास जैदी,मकसूद अंसारी,शैलेष वर्मा,इश्तियाक अहमद,कुश यादव, वैभव श्रीवास्तव, अनिल सिंह एडवोकेट अनुराग सिंह एडवोकेट, अब्दुल मन्नान,महफूज अली बब्बन,बबलू तिवारी,गिरीश तिवारी,धर्मेंद्र जायसवाल, मोईद खान,सुमित यादव,राधे भाई, सुभाष सिंह,विनोद रावत,अनिल मिश्र,अशोक तिवारी,मुहम्मद एजाज,मुहम्मद यूनुस,विनय कुमार ,के के प्रसाद, विद्या प्रकाश शुक्ला विनीत गुप्ता,मुहम्मद जुबैर किशन चौरसिया, अनुज सिंह,पवन शर्मा विजय यादव,आकाश तिवारी,जीशान अहमद समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.