- Advertisement -

#सुल्तानपुर-पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में एक जिला बदर सहित दो वारंटी गिरफ्तार

0 273

हलियापुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में एक जिला बदर सहित दो वारंटी गिरफ्तार

हलियापुर/सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक डाँ•अरविंद चतुर्वेदी के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के कुशल निर्देशन में हलियापुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही में टाँप टेन अपराधी सहित दो वारंटी (एनबीडब्लयू)अभियुक्तों को धर दबोचा। बताते चले कि हाल ही में जनपद में आए पुलिस अधीक्षक डाँ• अरविंद चतुर्वेदी की आमजन के प्रति मित्र पुलिस की भूमिका और अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई से जहां अमनपसंदों में बेहतर महसूस किया जा रहा है तो वही अपराधियों के लिए कड़ाके की ठंड में भी पसीना निकालने का काम हो रहा है। पुलिस अधिक्षक डाँ• चतुर्वेदी के जनपद में पदभार ग्रहण करते ही उनकी कार्यशैली का असर विभाग से लेकर अपराधियों के माथे पर पडे़ बल ने साबित कर दिया कि आब-ओ-हवा को बिगाड़ने वालो पर किसी भी प्रकार की मुरव्वत नही दिखाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक डाँ• अरविंद चतुर्वेदी के द्वारा टाइट पुलिसिंग की शानदार शुरूआत का अनुसरण करते हुए आज तेज-तर्रार हलियापुर थानाध्यक्ष मो• अरशद खान ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए टाँप टेन अपराधी एचएस 34A रिंकू उर्फ कीरती किरण सिंह पुत्र रामयज्ञ सिंह निवासी काकरकोला थाना हलियापुर को थाना क्षेत्र में निवास करते गिरफ्तार कर 10/21धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 पंजीकृत करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया। वही अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना क्षेत्र के एनबीडब्लयू (वारंटी) विंध्यादीन पुत्र राम अभिलाख गुप्ता हलियापुर तथा विजय कुमार गुप्ता पुत्र जगतनारायण गुप्ता निवासी जरईकला थाना हलियापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थानाध्यक्ष हलियापुर ने बताया की उच्चाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में थाना क्षेत्र में अपराधियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

- Advertisement -

प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर
दिनांक-21.01.2021

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी/टॉप-10/शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना हलियापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के टॉप-10, वारण्टी, जिलाबदर एवं सक्रिय अपराधी एचएस नंबर 34A रिंकू उर्फ कीरती किरण सिंह पुत्र रामयज्ञ सिंह निवासी ग्राम काकरकोला थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 10/21 धारा 3/10 उ0प्र0 गुंडागर्दी नियंत्रण अधि0 1970 पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु प्रेषित किया गया।

थाना हलियापुर पुलिस द्वारा 2 नफर एनबीडब्ल्यू वारंटी 1.विंध्यादीन गुप्ता पुत्र राम अभिलाख गुप्ता निवासी ग्राम हलियापुर 2. विजय कुमार गुप्ता पुत्र जगनारायण गुप्ता निवासी ग्राम जरईकला थाना हलियापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुल्तानपुर रवाना किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- हलियापुर से 03, थाना बल्दीराय से 02, थाना- कादीपुर से 01, थाना अखण्डनगर से 01, थाना गोसाईगंज से 02, कुल- 09 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.