- Advertisement -

#Sultanpur-केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में कई लाभार्थी हुए पुरस्कृत।

0 306

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।

- Advertisement -

केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी।

- Advertisement -

      सुलतानपुर 24 जनवरी/ शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस-2021 समारोह का भव्य आयोजन विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी सहित अनेकों कार्यक्रम रविवार को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जागरूकता अभियान कार्यक्रम में विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक सदर सीताराम वर्मा, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, सदस्य राज्य महिला आयोग सुमन सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कन्या जन्मोत्सव, महिला हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आत्मनिर्भर भारत के आत्मनिर्भर किसान से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को दी गयी तथा सम्बन्धित लाभार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।  
        जनप्रतिनिधिगण विधायक सुलतानपुर, विधायक सदर, विधायक कादीपुर व जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी आदि ने पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्शनी/स्टाॅल यथा- कृषि, उद्योग (एक जनपद एक उत्पाद) मूंज क्राफ्ट, उद्यान, गन्ना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खादी ग्रामोद्योग, भूमि संरक्षण,  बाल विकास एवं पुष्टाहार, व्यंजन/पोषण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण सहित पंचायतीराज विभाग, पशु पालन, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन, कौशल विकास, परिवहन विभाग, बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान, प्रताप सेवा समिति, मण्डी समिति, ग्राम विकास आदि विभागों का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की। मा0 विधायक सुलतानपुर व जिलाधिकारी द्वारा सभागार के मुख्य द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर फीता काटकर तथा हवा में गुब्बारे छोड़ कर एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत हुई। आयोजक व विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि सहित वरिष्ठ अधिकारियों को पुष्प भेंटकर स्वागत किया।
      विधायक सुलतानपुर,  विधायक सदर,  विधायक कादीपुर एवं सदस्य राज्य महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन कर शासन की योजनाओं/जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहंुचा रही है। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को जन-जन तक हम सभी मिलकर पहंुचायें और शासन की विभिन्न विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के सबसे गरीबतम व्यक्ति तक पहंुचाया जाये। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक एवं गीत व सूचना विभाग के पंजीकृत पूर्वांचल लोकगीत कला केन्द्र सुलतानपुर के कलाकरों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत व विकास गीत की सराहना की। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर विशेष जोर देते हुए प्रदेश सरकार के कार्यों पर प्रकाश डाला। 
   मा0 विधायक सदर, विधायक कादीपुर, जिलाधिकारी व सीडीओ तथा राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों केश कुमारी बालिका इण्टर कालेज के छात्राओं को प्रथम पुरस्कार रूपये 3000/-, राणा प्रताप पी0जी0 कालेज के छात्राओं को द्वितीय पुरस्कार रूपये 2000/-, रामराजी बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं को तृतीय पुरस्कार रूपये 1000/- तथा कक्षा-12 की जनपद में टाॅपर छात्रा की माँ को रूपये 20000/- का पुरस्कार व कक्षा-12 की जनपद की टाॅपटेन छात्राओं को 5-5 हजार रूपये पुरस्कार तथा कक्षा-10 की टाॅपटेन छात्राओं को 5-5 हजार रूपये पुरस्कार एवं वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव तिवारी द्वारा सभी बच्चियों को सूचना विभाग की उत्तर प्रदेश वार्षिकी की पुस्तक भेंट की गयी तथा 02 किसानों को प्रमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू आॅफ क्राप रजिडयू योजनान्तर्गत चयनित किसान उत्पाद संगठन (एफ0पी0ओ0)/समिति को ट्रैक्टर की चाभी तथा 05 किसानों को वर्मी कम्पोस्ट का प्रमाण-पत्र मा0 विधायक सुलतानपुर एवं जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। चिकित्सा सुविधा योजनान्तर्गत 05 लाभार्थियों को 3-3 हजार रूपये का चेक दिया गया। 05 लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत टूल किट का वितरण तथा 10 लाभार्थियों को एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत टूलकिट वितरित किया गया तथा गोकुल योजना के अन्तर्गत 02 लाभार्थियों व एक लाभार्थी को नन्दबाबा पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया तथा सूचना विभाग के पंजीकृत लोकगीत कलाकारों द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं आत्मनिर्भर भारत के विषय पर गीत प्रस्तुत किया। मंच का संचालन जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा किया गया।     

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0पी0 सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सुमन खरे, सदस्य बाल कल्याण समिति अंजू सिंह, डीपीएम संतोष यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों की भारी संख्या में छात्राएं एवं नगर के प्रबुद्ध व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतापुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.