#Sultanpur-अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
सुल्तानपुर।बल्दीराय थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने कई भट्ठी तोड़ी व लगभग 4 कुंतल लहन मौके पर ही नष्ट कर दिया।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र के बरासिन गांव में अवैध कच्ची शराब बनाने व बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि वरासिन गांव के गोमती नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्ठी तोड़ी तथा लगभग 4 कुंतल लहन मौके पर ही नष्ट कर दिया। हालांकि मौके से कोई भी शराब माफिया गिरफ्तार नहीं हो सका। थाना प्रभारी का कहना है कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और शासन के निर्देशानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस छापेमारी में बाजार चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव,दारोगा नसीरुद्दीन, हेड कांस्टेबल कमलेश पटेल,नीरज कुमार शामिल रहे।