- Advertisement -

#Sultanpur-इसौली विधायक अबरार अहमद के नेतृत्व में निकाली गई किसान ट्रक्टर रैली।

0 313

इसौली विधायक अबरार अहमद के नेतृत्व में निकाली गई ट्रक्टर रैली

पारा बाजार से गनापुर होते हुए सैकडों ट्रक्टर से पहुँचे बल्दीराय तहसील,सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर।किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी सदैव संघर्ष करती है।जब-जब किसान हित की बात होगी समाजवादी पार्टी हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेगी।जब तक किसान विरोधी बिल वापस नही होता समाजवादी पार्टी के सिपाही आन्दोलन करते रहेंगे।उक्त बातें इसौली विधायक अबरार अहमद ने बल्दीराय परिसर में तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए कही।किसान बिल वापसी को लेकर समाजवादी पार्टी बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव व युवा सपा नेता अजय पासी की अगुवाई व विधायक अबरार अहमद के नेतृत्व में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गयी।तिरंगा झंडा व समाजवादी पार्टी के झंडे सहित सैकड़ो ट्रैक्टर पारा बाजार से गनापुर,पटेला व बल्दीराय बाजार होते हुए बल्दीराय तहसील परिसर तक रैली निकाली।योगी मोदी मुर्दाबाद,किसान बिल वापस लो,भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तहसील परिसर पहुंचे लोंगों ने अपनी मांग रखी।विधायक अबरार अहमद,सपा ब्लाक अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव,सपा नेता अजय पासी ने तहसीलदार शैलेन्द्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर सपा नेता डॉ नफीस अहमद,जिला सचिव राम चन्द्र यादव,अजय सिंह हलियापुर,मुख्तार प्रधान,विधायक प्रतिनिधि बबलू,नन्हे प्रधान अझुई, वसीक अहमद,डॉ जहीर,राम अवध यादव,परवेज अहमद, पाल पासी,मोहम्मद रईस, अनवर,संतोष शुक्ला उर्फ पिंटू,मोहम्मद शाद, शादाब,कुड़वार ब्लाक अध्यक्ष डी.के यादव,डॉ सुरेश याद,राम उजागिर यादव,सुनील यादव उर्फ पिंटू,तुफैल अहमद कुन्नू,अकबर खान,सज्जाद रहमान,गुलाम अब्बास,सोहराब, हुदा, शहबान उर्फ सद्दू,अरविंद पांडेय, लवकुश,संजय सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.