- Advertisement -

#Sultanpur-गणतंत्र दिवस पर जनपद में कौन कौन हुये सम्मानित, देखे रिपोर्ट।

0 356


जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-26.01.2021

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी/मादक पदार्थ/शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त सोहेल पुत्र टुढई निवासी-रामपुर बछेडिया,थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर को मय 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-15/21 धारा-08/20NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-गोशाईंगज से 01 व्यक्ति का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

आज दिनांक-26.01.2021 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर परेड ग्राउण्ड रिजर्व पुलिस लाइन जनपद-सुलतानपुर में सुव्यवस्थित ढंग से सादगी व उत्साहपूर्वक रैतिक परेड का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय प्रताप कैबिनेट मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,परिवार कल्याण,मातृ एवं शिशु कल्याण,उत्तर प्रदेश सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद-सुलतानपुर द्वारा कार्यक्रम में शिरकत किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गयी तत्पश्चात परेड का निरीक्षण कर परेड के मंच से गुजरने पर “दाहिने देख” की कार्यवाही का अभिवादन स्वीकार किया गया। परेड में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की टोलियां, आपात सेवा 112 की दो पहिया व चार पहिया पीआरवी, स्वाट टीम, श्वान दल, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस , कोविड-19 फाइट टीम, मिशन शक्ति टीम आदि शामिल रहीं। पुलिस अधीक्षक द्वारा शपथ-पत्र का वाचन कर परेड में शामिल टोलियों को संविधान की शपथ दिलाई गयी व ‘झण्डा गीत’ “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊँचा रहे हमारा’’ का गान कर “कश्मीर हो कन्याकुमारी,भारत माता एक हमारी”, ‘‘भिन्न भाषा-भिन्न भेष,भारत अपना प्यारा देश’’, ‘‘जोड़ो-जोड़ो,भारत जोड़ो’’, ‘‘कश्मीर हो या गौहाटी, अपना देश, अपनी माटी’’, के नारों पर पूरा परेड ग्राउण्ड गूँज उठा।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में परेड की सराहना करते हुये जवानों के जज्बे का उत्साहवर्धन किया गया परेड कमाण्डर गण को प्रशस्ति-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया व पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी किये गये पुरस्कार से प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रसेन सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात देवेन्द्र सिंह को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह रजत,महिला थाना मे तैनात मुख्य आरक्षी राजकुमारी सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से नवाजा गया व विशेष जाँच प्रकोष्ट में उत्कृष्ट कार्य कर पड़ितों को सहायता राशि प्रदान करवाने वाले प्रभारी निरीक्षक विशेष जाँच प्रकोष्ट शिव बालक,ऊर्दू अनुवादक मो0अयूब,आरक्षी सुरेश पटेल को प्रशस्ति-पत्र देकर उत्साहवर्धन व सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने पुलिस के द्वारा कोरोना वायरस महामारी के दौरान सुलतानपुर पुलिस की भूमिका की सराहना की और कहा कि पुलिस बल जनपद-सुलतानपुर में लोगों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहा है उन्‍होंने कहा कि कोरोना के प्रकोप के दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए इसके बावजूद सुलतानपुर पुलिस ने कोई कसर बाकी नहीं रखी, सुलतानपुर पुलिस के कर्मचारियों ने लॉकडाउन के दौरान प्रभावित क्षेत्रों पर ड्रोन से नजर रखी, बुजुर्ग लोगों, गर्भवती महिलाओं के साथ कोविड-19 प्रभावित लोगों को भी मदद की, यह समय सुलतानपुर पुलिस के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा।
ताइक्वांडो टीम द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।ताइक्वांडो कला एक कोरियाईं मार्शल आर्ट या कला है। इसमें घुमावदार किक , सिर के ऊपर तक कूदकर मारा गया किक , तथा तेजी से मारे गए किक का प्रयोग किया जाता है । तत्तपश्चात डाँग स्कावड द्वारा को पुष्प भेंट कर सलामी दी गयी व डाँग स्कावड द्वारा माँक ड्रिल कर व जन समूह के समक्ष एक हुये छिपे हुये जवान को पकड़कर सबके समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस प्रदर्शन पर पूरा परेड ग्राउण्ड तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा द्वारा भी डाँग स्कावड की सराहन कर उत्साहवर्धन किया गया। 24 मिनट में 2306 कथक राउंड लगाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा कर विश्व कीर्तिमान रचने वाली नन्ही परी अनन्या श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के समक्ष कोरोना योद्ध्ओं को समर्पित अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।जिस प्रस्तुति पर जन समूह की तालियाँ अनवरत बजती रही।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के पीआरवी वाहन पर तैनात रहकर सूचना मिलने के बाद जल्द से जल्द मौके पर पहुँचकर जनमानस को मदद पहुँचाने के सम्बन्ध में 112 मुख्यालय द्वारा जारी किये प्रशास्ति पत्र जिले के मु0आ0 रामप्रसाद यादव, मु0आ0 राजू सिंह, कां0 शोभालाल, कां0 विजय कुमार पटेल, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0चा0 जिलेदार यादव, कां0 पवन कुमारा साहू, महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा, महिला आरक्षी सुमित्रा सिंह हो0गा0 अखिलानन्द, हो0गा0 शिवाकान्त तिवारी, हो0गा0 रामअकबाल व हो0गा0 पप्पू गौतम को देकर सम्मानित किया गया। जिला पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करके अपना गौरव बढाने वाले प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रसेन सिंह,प्रभारी निरीक्षक थाना-कादीपुर कृष्ण कुमार मिश्रा,प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी रामप्रताप सिंह,प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल आलोक कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक कूरेभार मनबोध तिवारी,थानाध्यक्ष हलियापुर अरशद,प्रभारी स्वाट/सर्विलांस सेल अजय प्रताप यादव,उपनिरीक्षक सैय्यद नियाजी हुसैन थाना-कोतवाली नगर,मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा थाना-गोशाईंगज,महिला आरक्षी खुशबू सिंह पुलिस लाइन,महिला आरक्षी प्रिया पाल पुलिस लाइन,अनुचर मो0अतीक पुलिस लाइन को प्रशस्ति-पत्र देकर उत्साहवर्धन व सम्मानित किया गया।
अन्त में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी सुलतानपुर, जिला जज सुलतानपुर , अपर जिलाधिकारी सुलतानपुर , अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व विधायकगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से परेड में सम्मिलित जवानों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

Leave A Reply

Your email address will not be published.