- Advertisement -

#Sultanpur-जनपद में हर गरीब मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने का बेहतरीन जरिया बना आरोग्य मेला-सीएमओ।

0 114

जनपद में हर गरीब मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने का बेहतरीन जरिया बना आरोग्य मेला-सीएमओ।

- Advertisement -

सुलतानपुर 31 जनवरी/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रविवार को जनपद के 45 सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दूसरे चरण का मेला आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं में इलाज, जांच, कोविड-19 जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा। उन्होंने बताया कि मेले में 118 चिकित्सक 635 पैरामेडिकल ने योगदान दिया, जिससे 2853 लाभार्थी को लाभ प्राप्त हुआ, जिनमें 1089 पुरुष 1396 महिला 368 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था दी गई। 247 गोल्डन कार्ड, 595 कोविड-19 एंटीजन की जांच की गयी तथा सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में राजकीय एवं एम्बुलेन्स ड्रइवरों के आंखों की जाॅच की गयी।

- Advertisement -

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.