- Advertisement -

#Sultanpur-जमीन कब्ज़ा करने को लेकर जमकर हुआ हंगामा,जनपद के चर्चित डॉ ऐ.के सिंह से जुड़ा है मामला ।

0 562
     SCRIPT:-

Sultanpur- उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले में आज जमीन कब्ज़ा करने को लेकर जमकर हुआ हंगामा। हाल ये रहा की जमीन कब्ज़ा करने से नाराज विपक्षियों ने सड़क जाम कर दिया और बीच सड़क पर ही प्रदर्शन करने लगे। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है।

- Advertisement -

V/O- बताते चलें कि दरअसल ये मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सफुल्लागंज का। इसी गांव में पीताम्बर निषाद की जमीन है। पीताम्बर के चेचेरे भाई से नगर के प्रतिष्ठित और सुमन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ए के सिंह के परिजनों ने बैनामा लिया था। आरोप है कि डॉक्टर साहब अपने रसूख के दम पर बैनामा करने वाली जमीन के बजाय पीताम्बर की बेशकीमती जमीन पर ही कब्ज़ा करने लगे। इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। क्योंकि आज पुलिस ने पहले पीताम्बर को इसी जमीनी मामले में गिरफ्तार कर लिया उसके बाद डॉ ए के सिंह द्वारा जमीन पर कब्जा कराया जाने लगा। दिलचस्प बात तो ये रही कि जिस समय कब्जा किया जा रहा था वहां पुलिस के सिपाही भी मौजूद थे। फिर भी पीताम्बर के परिजनो ने पुलिस से मदद की गोहार लगाई। लेकिन कोई सुनवाई न होता देख पीताम्बर के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और टांटिया नगर चौराहे पर जाम लगा दिया। फ़िलहाल गोसाईंगंज पुलिस प्रदर्शन करने वालो को समझाने में जुटी हुई है।

- Advertisement -

बाइट:- पीतांबर निषाद (पीड़ित-सुल्तानपुर)

Leave A Reply

Your email address will not be published.