- Advertisement -

#Sultanpur-जिले के सभी ब्लॉक में तैयार किए जाएंगे अभिलेखागार कक्ष-CDO अतुल वत्स।

0 450

सुलतानपुर-भदैंया ब्लाक के अभिलेखागार भवन की मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने रखी आधारशिला। भूमि पूजन के साथ सरकारी अभिलेखों के रखरखाव के लिए शुरू हुई प्रक्रिया। सीडीओ अतुल वत्स बोले, जिले के सभी ब्लॉक में तैयार किए जाएंगे अभिलेखागार कक्ष। खंड विकास अधिकारी व सेक्रेटरी संरक्षित कराएंगे सरकारी प्रपत्र।

- Advertisement -

Sultanpur-CDO ने वि0ख0 भदैंया में भपटा पुल से मझिलेगांव होते हुये सेमरी तक सम्पर्क मार्ग, रा0पा0 केनौरा में 60 सीटेड क्षमता का महिला छात्रावास तथा ग्राम पंचायत मझिलेगांव में मनरेगा कार्य-मिट्टी कार्य का किया औचक निरीक्षण। पायी गयी कमियों को जल्द ठीक किये जाने के दिए निर्देश।

- Advertisement -

मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी

प्रत्येक विकास खंड में क्षेत्र पंचायत से अभिलेखागार का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत के गत वित्तीय वर्षों के अभिलेखों को संरक्षित किया जाएगा प्रायः यह देखने में आता है कि पुरानी अभिलेख किसी भी जांच में मिल नहीं पाते हैं अथवा काफी समय लग जाता है इसी कठिनाई को दूर करने के लिए ब्लॉक स्तर पर अभिलेखागार का निर्माण किया जा रहा है पिछले प्रमुख गण की बैठक की गई थी जिसमें उनके द्वारा एक रूप से इसका समर्थन किया गया था। इसी कड़ी में बुधवार को विकासखंड बधाइयां के प्रांगण में खंड विकास अधिकारी एवं प्रमुख प्रतिनिधि के साथ भूमि पूजन किया गया जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.