#Sultanpur-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूली बच्चों की निकली प्रभात फेरी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद में मतदाता शपथ, स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का जनपद में हुआ आयोजन।
सुलतानपुर 25 जनवरी/भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में 25 जनवरी (सोमवार) को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में ‘‘11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी। जिले में स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी, रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर सशक्त लोकतंत्र के लिये मतदाता साक्षरता कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित तहसील व ब्लाकों में आयोजित किया गया तथा जिलाधिकारी ने केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के पश्चात रैली को केश कुमारी बालिका इण्टर में मतदाता कार्यक्रम हेतु रवाना किया।
कलेक्ट्रेट परिसर से छात्राओं, अधिकारियों/कर्मचारियों रैली के रूप में केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज परिसर तक जाकर समाप्त हुई और जिला निर्वाचन कार्यालय के संयोजन में आयोजित ‘‘सशक्त लोकतंत्र के लिये मतदाता साक्षरता‘‘ कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय एवं छात्राओं को मतदाता शपथ अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय ने दिलायी। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, मतदान के लिये प्रेरित करने सम्बन्धी गीत, भाषण एवं रंगोली की अच्छी प्रस्तुति के साथ-साथ केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज के छात्राओं द्वारा मतदान दिवस के अवसर पर लघु नाट्य प्रस्तुत कर आये हुए सम्मानित नागरिकों/मतदाताओं को वोटर की महत्ता एवं अधिकार के विषय में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) ने अपने सम्बोधन में कहा कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाकर युवा मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करना हम सभी का दायित्व है। इसलिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन पूरे भारत में किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी तथा निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ठ सेवा करने वाले 05 बीएलओ, 05 सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र देकर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) ने सम्मानित किया।
उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने मतदान के प्रति सभी से अपेक्षा की है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा बिना किसी प्रलोभन के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य किये जायें। केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रचार्या डाॅ0 संगीता द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम उनके विद्यालय में आयोजित होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र चतुर्वेदी प्रवक्ता केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज ने किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी कार्यालयों में सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे मतदाता शपथ अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलायी गयी। इसी प्रकार सभी तहसीलों/ब्लाकों एवं शिक्षण संस्थाओं में भी मतदाता शपथ सम्बन्धित अधिकारियों/ प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक द्वारा दिलायी गयी।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, तहसीलदार सदर जितेन्द्र गौतम, तहसीलदार न्यायिक पीयूष श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार बाजपेयी, प्रधानाचार्य पिपरी जे0पी0 यादव सहित सम्मानित नागरिक/मतदाता व भारी संख्या में छात्राएं एवं अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।