- Advertisement -

#Sultanpur-सभी विकास खण्ड में मनाया जायेगा पी एम किसान समाधान दिवस

0 451

सभी विकास खण्ड में मनाया जायेगा पी एम किसान समाधान दिवस

- Advertisement -

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -


जनपद सुलतानपुर उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही ने जनपद के समस्त सम्मानित किसान भाइयों एवं बहनो को सूचित किया है कि 01 से 03 फरवरी, 2021 तक आपके विकास खण्ड पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर “पीएम किसान समाधान दिवस” का आयोजन किया गया है, जिसमे प्रधानगन्त्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन किसान भाइयों का आधार नम्बर गलत है अथवा आधार के अनुरूप नाम नहीं है तथा ओपेन सोर्स से पंजीकृत किसानों के डाटा का सत्यापन कृषि विभाग के कम्प्यूटर आपरेटर एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा किया जायेग।
उन्होंने सभी सम्मानित किसान भाइयो एवं बहनों से अनुरोध किया है कि दिनांक-01 फरवरी से 03, फरवरी, 2021 तक अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अपने आधार कार्ड बैंक पासबुक एवं खतौनी की छाया प्रति ले जाकर अपने डाटा का सुधार करायें, जिससे आपको प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.