- Advertisement -

#Sultanpur- 30 लाख की लूट मामले में जांच करने पहुंचे आईजी डॉ संजीव गुप्ता।

0 364

सुलतानपुर -नगर कोतवाली के अमहट चौराहे के निकट बदमाशों ने असलहे के बल पर की 30 लाख की लूट। प्रतापगढ़ के सर्राफा व्यापारी के कर्मचारियों से ई रिक्शे में हुई लूट। घटना को अंजाम देकर बदमाश हुए फरार। पुलिस लूट की घटना को मान रही संदिग्ध। नगर कोतवाली के अमहट चौराहे के निकट रात लगभग 8:00 बजे की घटना

30 लाख की लूट मामले में जांच करने पहुंचे आईजी डॉ संजीव गुप्ता। नगर कोतवाली के अमहट स्थित टीवीएस एजेंसी के सामने किया घटनास्थल का मुआयना। आईजी बोले, पड़ताल कर जल्द किया जाएगा लूटकांड का खुलासा। लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर गिर सकती है गाज बड़े पैमाने पर बरती गयी पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही । 16 घंटे बाद पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ दर्ज हुआ लूट का मुकदमा ।

- Advertisement -

- Advertisement -

ई-रिक्शा खोलेगा 30 लाख के लूटकांड का राज

सुलतानपुर : प्रतापगढ़ के सर्राफा व्यवसाई प्रहलाद खंडेलवाल के दो कर्मचारियों से नगर कोतवाली के सीएमओ कार्यालय के निकट रात लगभग आठ बजे हुई 30 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है। कादीपुर क्षेत्र के ई रिक्शा चालक से पूछताछ के लिए क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला व विजयमल सिंह यादव नगर कोतवाली लेकर पहुंचे हैं। गहन पूछताछ में कई राज खुलने की बात सामने आ रही है। स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव और नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह घटनास्थल पर पड़ताल कर रहे हैं। ‌ मामले की जांच के लिए दोनों क्षेत्राधिकारी को पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने लगाया है। नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह लूट को संदिग्ध मानते हैं। कहीं कर्मचारियों ने पैसे को हजम करने के लिए लूट कांड तो नहीं दर्शाया इस विषय पर भी पुलिस तफ्तीश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.