- Advertisement -

#Sultanpur-CHC जयसिंहपुर के लेबर रूम का CDO ने किया औचक निरीक्षण।

0 235

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा “ब्लाक दिवस” के अवसर पर विकास खण्ड जयसिंहपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लाक परिसर में साफ-सफाई उत्तम पायी गयी। आवासीय परिसर में जर्जर भवनो/मरम्मत भवनो का अवलोकन किया गया। मरम्मत योग्य भवनो को मरम्मत कराने तथा जर्जर भवनो को नियमानुसार निष्प्रयोज्य घोषित कराकर ध्वस्तीकरण कराते हुये “नवाचार” के रूप में ध्वस्तीकरण से प्राप्त ईंटो का आवास निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अपूर्ण पाये गये अभिलेखो को तत्काल अद्यतन कराने के निर्देश दिये गये। ग्राण्ट रजिस्टर 1, 2, 3 का परीक्षण किया गया, जो पूर्ण पाया गया। ग्राम पंचायत के अभिलेखो का रख-रखाव उचित नहीं पाया गया, जिसके लिये सचिव ग्राम पंचायत इमिलिया बिसुई बृजेश वर्मा को चेतावनी दी गयी। NRLM याजनान्तर्गत समूह गठन के 295 लक्ष्य के सापेक्ष 108 गठित थे, जो मात्र 37ः है। अतः सभी B.M.M. को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया तथा 01 कर्मचारी के स्थानान्तरण हेतु निर्देशित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी का पर्यवेक्षण ठीक पाया गया, परन्तु क्षेत्र पंचायत के कार्यो में शासनादेश के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये।
क्षेत्र पंचायत के कार्य में CHC जयसिंहपुर के लेबर रूम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि टाइलीरण हेतु रखी गयी टाइल की गुणवत्ता ठीक नही है। इसे तत्काल बदलवाने एवं गुणवत्तायुक्त टाइल्स मंगवाकर मानक के अनुरूप टाइलीकरण कराने के निर्देश दिये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.