- Advertisement -

#Sultanpur-गणतंत्र दिवस समारोह पर शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसियेसन ने किया कम्बल वितरण।

0 271

आज दिनांक-31.01.2021 को शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसियेसन जनपद-सुलतानपुर द्वारा ग्रीन मैरिज लाँन,डिहवा,जनपद-सुलतानपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह व कम्बल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा शिरकत किया गया। एसपीद्वारा समारोह को सम्बोधित करते हुये अवगत कराया गया कि-“कम्पनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद मसऊदी भारतीय सेना की 4 ग्रेनेडियर में एक सिपाही थे। जिन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अद्भुत वीरता का प्रदर्शन करते हुए वीरगति प्राप्त की जिसके लिए उन्हें मरणोपरान्त भारत का सर्वोच्च सेना पुरस्कार परमवीर चक्र मिला। शहीद होने से पहले परमवीर अब्दुल हमीद मसऊदी ने मात्र अपनी “गन माउन्टेड जीप” से उस समय अजय समझे जाने वाले पाकिस्तान के “पैटन टैंक” को नष्ट किया था।’’ एसपी द्वारा उनकी सहादत को सलाम करते हुये गीत का भी गान किया तत्पश्चात जरूरतमंदो को कम्बल वितरण किया गया।

- Advertisement -

मीडिया सेल
जनपद-सुलतानपुर

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.