- Advertisement -

#sultanpur-नेताजी की जयंती पर गोमती मित्र करेंगे रक्तदान

0 239

नेताजी की जयंती पर गोमती मित्र करेंगे रक्तदान
गोमती मित्र मंडल संगठन २३ जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर स्थित ब्लड बैंक में प्रातः ०८:३० बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है,,सीता उपवन में गोमती मित्रों को संबोधित करते हुए संरक्षक डॉ सुधाकर सिंह,रतन कसौधन एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने कहा की नेताजी की जयंती पर रक्तदान से अच्छा और कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता,,नेताजी का नारा था “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” गोमती मित्रों का नारा है “हमारा आपका रक्तदान बहुतों को जीवनदान” ,,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,युवा मंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा ने नगरवासियों विशेषकर युवाओं से रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.