- Advertisement -

#sultanpur-पुलिस डायरी से,जनपद में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 275

दिनांक-27/28.01.2021 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा रात्रि गश्त पर निकल कर द्वारा स्वयं आने जाने वाले संदग्धि व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी व संदग्धि वाहनों की भी चेकिंग की गयी। महोदय द्वारा रात्रि गश्त करते हुये थाना कोतवाली नगर, थाना कोतवाली देहात व थाना लम्भुआ क्षेत्र में संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की चेकिंग की गयी । भदैया बैंक डियुटी पर लगे पुलिसकर्मियों को चेक किया गया जो डियुटी पर सर्तक मिले । तत्तपश्चात थाना-लम्भुआ का औचक निरीक्षण किया गया थाना पर अपराध रजिस्टर,आई0जी0आर0एस0 व महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का निरीक्षण कर कार्यालय में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में जनता की समस्याएं सुनी गयी और सम्बंधित को निस्तारण हेतु दिये गये निर्देश

- Advertisement -

आज दिनांक 28.01.2021 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुना गया व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।

जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-28.01.2021
थाना-लम्भुआ पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा झूठे अपहरण का सफल अनावरण कर दो अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से 02 अदद मोबाइल बरामद-
थाना-लम्भुआ अन्तर्गत हुये अपहरण के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ व स्वाट टीम के नेतृत्व में घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी-
प्राप्त सूचना के अनुसार जितेन्द्र कुमार जो मूल रुप से थाना-पीपरपुर,जनपद-अमेठी का रहने वाला है। कई वर्षों से अपनी नानी के पास ग्राम-नेवादानूपुर,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर में रहता था। इसी दौरान जितेन्द्र कुमार ने वाराणसी से संगीत की शिक्षा लेकर संगीत मण्डली में गायन का कार्य भी आरम्भ किया।जितेन्द्र कुमार की नानी के अनुसार वह 23.01.2021 को दोपहर मे बनारस जाने के लिये निकला और 24.01.2021 को प्रातः जितेन्द्र के मोबाइल नम्बर से उसका अपहरण किये जाने और 10 लाख की फिरौती की मांग सम्बन्धी सूचना प्राप्त हुई। इस संवेदनशील घटना के अनावरण के लिये जमीनी सूचना विकसित करने के लिये SHO लम्भुआ के नेतृत्व में डिजिटल सूचना विकसित करने का कार्य स्वाट प्रभारी को सौंपा गया।दोनों स्त्रोतो से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अपहरण की घटना संदग्धि पायी गयी। इस क्रम में तथाकथित अपहृत जितेन्द्र के आचरण के सम्बन्ध में भी महत्वपूर्ण सूचनाएँ प्राप्त हुई। सुलतानपुर पुलिस टीमों ने अत्यन्त धैर्यपूर्वक कार्य करते हुये दक्षता और समर्पण के साथ कार्य किया तथा तथाकथित अपहृत और अपहरण की झूठी साजिश में संलिप्त रवि सरोज को गिरफ्तार किया।
इसी के क्रम में दिनांक-28.01.2021 को थाना-लम्भुआ पुलिस टीम एवं स्वाट टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-50/21 धारा-364Aभा0द0वि में साजिशकर्ता जितेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी-पाण्डेय का पुरवा, मजरा- घनश्यामपुर, थाना-पीपरपुर,जनपद,अमेठी हालपता ग्राम-नेवादानूपुर,थाना-लम्भुआ,जनपद- सुलतानपुर व उसका साथी रवि सरोज को प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ मय पुलिस टीम व स्वाट टीम के द्वारा शिवगढ से मदाफरपुर जाने वाली रोड पर बेलडाडी गेट के पास बहद ग्राम-बेलडाडी में गिरफ्तार किया गया। दौराने विवेचना व अपहृत से पूछतांछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्त जितेन्द्र कुमार द्वारा स्वंय अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी साजिश रचकर अपने पिता से 10 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गयी तथा उक्त साजिश से अपनी प्रेमिका के पिता व भाई को अपहरण के मामले में झूठा फंसाने की साजिश रची गयी। जिसके आधार पर मु0अ0सं0-50/21 धारा-364Aभा0द0वि को अन्तर्गत धारा-194/384/506भा0द0वि में तरमीम करते हुए अपहृत जितेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार को मु0अ0सं0-50/21 धारा-194/384/506भा0द0वि का मुल्जिम पाये जाने पर समय करीब 07 बजे सुबह अभियुक्त 01. जितेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी-पाण्डेय का पुरवा, मजरा-घनश्यामपुर, थाना-पीपरपुर,जनपद-अमेठी हालपता ग्राम-नेवादानूपुर, थाना-लम्भुआ,जनपद,सुलतानपुर 02. रवि सरोज पुत्र दशरथ सरोज निवासी-लाखीपुर, थाना-कौहड़ौर,जनपद-प्रतपागढ हालपता-संसारीपुर, थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त दो अदद मोबाइल फोन बरामद हुए।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01.जितेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी-पाण्डेय का पुरवा, मजरा-घनश्यामपुर, थाना-पीपरपुर, जनपद- अमेठी हालपता ग्राम-नेवादानूपुर, थाना-लम्भुआ, जनपद-सुलतानपुर
02.रवि सरोज पुत्र दशरथ सरोज निवासी-लाखीपुर, थाना-कौहड़ौर, जनपद-प्रतपागढ, हालपता- संसारीपुर थाना-कोतवाली देहात, जनपद-सुलतानपुर

बरामदगी-
अभियुक्तगण के पास से घटना में प्रयुक्त दो अदद मोबाइल फोन बरामद होना

गिरफ्तारी का स्थान-
शिवगढ से मदाफरपुर जाने वाली रोड पर बेलडाडी गेट के पास बहद ग्राम बेलडाडी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
01.-प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर

- Advertisement -

  1. प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम अजय प्रताप सिंह यादव, जनपद-सुलतानपुर
  2. वरष्ठि उपनिरीक्षक दयाशंकर मिश्र थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर
    04.उपनिरीक्षक परमात्मा सिंह स्वाट टीम, जनपद-सुलतानपुर
    05.उपनिरीक्षक नरेन्द्र बहादुर सिंह थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर
  3. उपनिरीक्षक विकास गुप्ता थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर
  4. मुख्य आरक्षी पवनेश यादव सर्विलांस टीम जनपद-सुलतानपुर
    08.मुख्य आरक्षी अनुराग सिंह सर्विलांस टीम जनपद-सुलतानपुर
    09.मुख्य आरक्षी सुशील शुक्ला स्वाट/सर्विलांस,जनपद-सुलतानपुर
    10.मुख्य आरक्षी सन्तोष सिंह स्वाट टीम, जनपद-सुलतानपुर
  5. मुख्य आरक्षी निर्भय सिंह स्वाट टीम, जनपद-सुलतानपुर
    12.मुख्य आरक्षी हेमन्त यादव स्वाट टीम, जनपद-सुलतानपुर
  6. मुख्य आरक्षी समरजीत सरोज स्वाट टीम, जनपद-सुलतानपुर
    14.आरक्षी तेजभान स्वाट टीम, जनपद-सुलतानपुर
  7. आरक्षी राहुल यादव स्वाट टीम, जनपद-सुलतानपुर
  8. आरक्षी आमोद मिश्रा थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर
  9. आरक्षी निकित कुमार थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज दिनांक 28.01.2021 को जिला पंचायत सुलतानपुर के सामने पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान गाड़ी पर लगी ब्लैक फिल्म लगे वाहन को रोककर फिल्म उतरवाई गयी । महोदय द्वारा जनता के लोगो को यातायात नियमों प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि चार पहिया वाहन चलाते समय साइड मिरर को ठीक करना, सीट बेल्ट लगाना, दो पहिया वाहन चलाये समय हेलमेट पहनना, तथा शीत ऋतु में पड़नें वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाने साथ साथ उनसे यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि के संबन्ध में बताया गया।


जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-28.01.2021

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/मादक पदार्थों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 080/2021, धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त-सुजीत हरिजन पुत्र सुनील हरिजन निवासी-ओम नगर थाना- को0नगर, जनपद-सुल्तानपुर के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची देसी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया |

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कादीपुर से 01, थाना दोस्तपुर से 01, थाना लम्भुआ से 03, थाना गोसाईगंज से 02 कुल 07 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.