- Advertisement -

#Sultanpur-शिक्षिका के सेवा सम्मान समारोह में फफक-फफक रोएं ग्रामवासी।

0 335

शिक्षिका के सेवा सम्मान समारोह में फफक-फफक रोएं ग्रामवासी।

- Advertisement -

लम्भुआ । व्यक्ति के अच्छे कार्य का सम्मान सदैव करना चाहिए शिक्षा के माध्यम से बच्चों व अभिभावकों में सदैव शिक्षक को एक सकारात्मक छाप छोड़नी चाहिए जिससे समाज सदैव शिक्षक को याद रखेगा ।यह बातें मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक विद्यालय वरूआ दक्षिण लम्भुआ में स अ श्रीमती अंजू देवी के सेवा सम्मान समारोह में बी ई ओ लम्भुआ अश्विनी सिंह ने कही उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंजू देवी के छः वर्ष की सकारात्मक ऊर्जा व सेवा से अभिभावकों व बच्चों ने प्रशंसा की है उनका यह कार्य काबिले तारीफ है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ इकाई के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने विद्यालय परिवार व अभिभावकों के द्वारा इस तरह के सेवा सम्मान समारोह के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक का पद हमेशा सम्मान का द्योतक है हमें अपने सेवा काल में इस तरह से शिक्षण कार्य करना चाहिए कि विद्यालय से जाने के बाद भी लोग याद करें अंजू देवी का स्थानांतरण इनके गृह जनपद भदोही हुआ है अब विद्यालय के साथ ही साथ परिवार को भी समय दे सकेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्र अ विजय नारायण तिवारी ने किया।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक ऊषा वर्मा आशीष मिश्रा रेनू देवी शशिबाला सिंह मालती सिंह प्रदीप भार्गव, अकबाल खां डाक्टर रामसागर गुप्ता राधेश्याम यादव जयकुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.