- Advertisement -

#सुल्तानपुर-मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई आयोजित।

0 561

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु शहर में अनियमित रूप से तय रूट से भिन्न रूप पर संचालित हो रहे ई-रिक्शा को नियमित करने, ई-रिक्शा संचालन के लिए प्रदान किये जा रहे लाइसेंस को योग्य लोगों को दिये जाने, चौक क्षेत्र में डिवाइड के किनारे खड़े हो रहे ठेला, रेहड़ी को व्यवस्थित करने हेतु न0पा0परि0 को निर्देशित किया गया।

- Advertisement -

शहर में बिछ रही पाइप लाइन कार्य में खुदाई पश्चात् शेष मिट्टी अवशेष को हटाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंन पयागीपुर से प्रयागराज रोड के किनारे निर्माण किये जा रहे नाली को शीघ्र बनाये जाने हेतु राष्ट्रीय मार्ग खण्ड सुलतानपुर व नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया।

- Advertisement -

      सुलतानपुर 21 जनवरी/मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।
      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने शहर के विभिन्न पार्किंग स्थलों पर लोडिंग अनलोडिंग शुल्क की अवैध वसूली /अनियमितता के संबंध में पूर्व में दिनांक 13-06-2016 को संपन्न बैठक में लिये गये निर्णय को पूर्णतया लागू करने हेतु निर्देशित किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकानों के निर्माण/ आवंटन की जांच शीघ्रता से टी0ए0 सी0 कराये जाने हेतु पुनः अनुस्मारक पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
       उन्होंने शहर में बिछ रही पाइप लाइन कार्य में खुदाई पश्चात् शेष मिट्टी अवशेष को हटाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंन पयागीपुर से प्रयागराज रोड के किनारे निर्माण किये जा रहे नाली को शीघ्र बनाये जाने हेतु राष्ट्रीय मार्ग खण्ड सुलतानपुर व नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया। शहर में चिन्हित वेंडिंग जोन में व्यवसायियों को व्यवस्थित करने हेतु के0डी 0एस0 सर्विसेज प्रा0 लि0 द्वारा बनायी गयी कार्य योजना के अनुसार अग्रेतर कार्यवाही करने, अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु शहर में अनियमित रूप से तय रूट से भिन्न रूप पर संचालित हो रहे ई-रिक्शा को नियमित करने, ई-रिक्शा संचालन के लिए प्रदान किये जा रहे लाइसेंस को योग्य लोगों को दिये जाने, चौक क्षेत्र में डिवाइड के किनारे खड़े हो रहे ठेला, रेहड़ी को व्यवस्थित करने हेतु न0पा0परि0 को निर्देशित किया गया। 
       बैठक में सी0ओ0 सदर द्वारा अवगत कराया गया कि सर्राफा बाजार में सुरक्षा हेतु बैरीकेटिंग, ट्रैफिक नियमन एवं सर्विलांस

की कार्यवाही निरन्तर रूप से की जा रही है। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बैठक में लिए गए निर्णयों को पूर्णतया तत्परता पूर्वक लागू कराये।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक सिटी सतीश चंद्र शुक्ला, अधिशाषी अभियंता विद्युत एस०के० सिंह, सहायक आयुक्त राज्य कर अखिलेश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, निर्माण विभाग, जलनिगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण व जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.