- Advertisement -

#दिल्ली #CoronaVaccination शुरू होने के बाद #IndianRailway की 32 नई ट्रेन ट्रैक पर।

0 560

दिल्ली: मार्च में होली (Holi) का त्योहार है. इस मौके पर दूसरे प्रदेशों में रहने वाले यात्री अपने-अपने घर जाते हैं. इसी लिहाज से भारतीय रेलवे ने इसी महीने कुछ पुरानी ट्रेन के साथ 32 नई ट्रेन (Train) चालू करने का फैसला किया है।.कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू होने के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railway) धीरे-धीरे ट्रैक पर लौट रहा है.।

कौन कौन सी ट्रेन हैं चलने वाली।

- Advertisement -


03166- सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को रात 10.55 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी।
03420- मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल 2 फरवरी से से प्रतिदिन रात 11.07 बजे खुलेगी।
03419- भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना दोपहर 2.05 बजे भागलपुर से खुलेगी।

02362- सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल 10 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.05 बजे रवाना होगी.।

03402- दानापुर-भागलपुर स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना शाम 4.05 बजे दानापुर से खुलेगी।

02316- उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल 8 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को रात 12.45 बजे छूटेगी।
03501- हल्दिया-आसनसोल स्पेशल 2 फरवरी से (रविवार को छोड़कर) दोपहर 1 बजे रवाना होगी।
03506- आसनसोल-दीघा स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को सुबह 5.40 बजे रवाना होगी।
03505- दीघा-आसनसोल स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को दोपहर 2.30 बजे खुलेगी।
02315- कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1.10 बजे रवाना होगी।
03165- कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल 6 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 22.45 बजे रवाना होगी।

02361- आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को आसनसोल से रात 7.45 बजे रवाना होगी।

- Advertisement -

03023- हावड़ा-गया स्पेशल (वाया साहिबगंज) 2 फरवरी से रोजाना शाम 19.50 बजे खुलेगी।
03024- गया-हावड़ा स्पेशल (वाया साहिबगंज) 3 फरवरी से रोजाना दोपहर 12.20 बजे छूटेगी।

03511- टाटानगर-आसनसोल स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी।

03502- आसनसोल-हल्दिया स्पेशल (रविवार को छोड़कर) चलेगी।
03512- आसनसोल-टाटानगर स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को सुबह 9 बजे खुलेगी।

02335- भागलपुर-लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह नौ बजे खुलेगी।

02336, लोकमान्य तिलक (टी)- भागलपुर लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार, रविवार व मंगलवार को सुबह 8.05 बजे खुलेगी।
03507- आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल 5 फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4.15 बजे खुलेगी।
03418- मालदा टाउन-दीघा स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 7.50 बजे छूटेगी।

03510- गोंडा-आसनसोल स्पेशल 3 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को शाम 3 बजे गोंडा से रवाना होगी।
03417- दीघा-मालदा टाउन स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को रात 11.50 बजे रवाना होगी।
03416- पटना-मालदा टाउन स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व सोमवार को रात 9.55 बजे खुलेगी।

03415- मालदा टाउन-पटना स्पेशल 3 फरवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रात 8.30 बजे खुलेगी।

03425- मालदा टाउन-सूरत स्पेशल 6 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.