- Advertisement -

#सुलतानपुर-#जोशीमठ #उत्तराखण्ड में #ग्लेशियर फटने से जनपद #हाईएलर्ट मोड़ पर

0 373

प्रेस विज्ञप्ति

       सुलतानपुर 09 फरवरी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्ष देव पांडेय ने अवगत कराया है कि अपर मुख्य सचिव, राजस्व विभाग उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जोशीमठ उत्तराखण्ड में ग्लेशियर फटने से तथा ऋषि गंगाजल विद्युत

परियोजना का बांध टूटने से नदियों में भारी मात्रा में पानी आने की आशंका के दृष्टिगत एवं बाढ
जैसी स्थिति से निपटने हेतु जनपद सुलतानपुर को हाई एलर्ट पर रखा गया है, किसी भी
परिस्थिति से निपटने एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु कलेक्ट्रेट स्थिति कोविड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड
सेन्टर एवं इमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर जो पूर्व से संचालित है, को इस कार्य हेतु कन्ट्रोल रूम
बनाया गया है, जिसमें टेलीफोन नम्बर-05362-220154 एवं 05362-220189 क्रियाशील है, जिस
पर इस घटना में प्रभावित व्यक्तियों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना दी जा सकती है,

- Advertisement -

जिससे तत्काल प्रभावित व्यक्तियों को राहत सहायता उपलब्ध करायी जा सकें।

- Advertisement -

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

जोशीमठ #उत्तराखण्ड में #ग्लेशियर फटने के बाद का देखे वीडियो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.