- Advertisement -

#सुल्तानपुर-अब लग सकता है हाइवे पर ट्रकों के टायर व बैट्री लूट पर विराम, #अन्तर्जनपदीय शातिर गैंग पुलिस की गिरफ्त में।

0 535

ANCHOR- सुल्तानपुर में स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की दो ट्रकें, 41 हज़ार रुपए समेत अन्य ट्रकों से चोरी किये गए भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए तीनों चोर प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं और सुलतानपुर समेत आस पास के कई जिलों में करीब डेढ़ दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

वीओ- बताते चलें कि मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और जयसिंहपुर पुलिस ने बिरसिंहपुर हाईवे प्लांट के पास से ताज अली, गुलशाद और परवेज नाम के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूंछतांछ की तो उन्होंने चोरी के दो ट्रकें समेत कई अन्य चोरी की घटनाओं को कारित करने का खुलासा किया। पुलिस ने उनके पास से अन्य ट्रकों से खोले गए 22 टायर, 14 बैटरी, 4 ट्रक की रिम, 2 जैक के साथ साथ 41 हज़ार रुपए भी बरामद किया है। पुलिस की माने तो पकड़ी गई एक ट्रक बीते 26 जनवरी को जौनपुर के शाहगंज से और दूसरी प्रतापगढ़ से चोरी की गई थी। इतना ही नहीं वे अपना निशाना ऐसे ट्रक वालों को बनाते थे जो लंबी यात्रा करने के बाद ढाबों और पेट्रोल पंप पर अपनी ट्रकें खड़ी कर आराम करने लगते थे। और चोरी का माल भी अपने समूह के लोगों को बेच दिया करते थे, ताकि बरामदगी भी जल्दी न हो पाए। फ़िलहाल पकड़े गए चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

- Advertisement -

बाइट- डॉ अरविन्द चतुर्वेदी-पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर

जनपद सुलतानपुर
प्रेस नोट संख्या- 03 दिनांक – 06.02.2021

जनपद सुलतानपुर के थाना जयसिंहपुर व स्वाट टीम द्वारा हाइवे पर ट्रक,ट्रको के टायर व बैट्री लूट/चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय शातिर गैंग सरगना सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जनपद सुलतानपुर व आसपास के कई जनपदों में घटित कई घटनाओं का अनावरण व लूट/ चोरी किए गए ट्रक, टायर व बैट्री बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई

दिनांक- जनवरी, 11/12, 2021 की रात्रि में जनपद सुलतानपुर थाना क्षेत्र जयसिंहपुर के डढवा चौराहे के पास ट्रक से टायर चोरी करने की घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 32/21 धारा- 379 भा0द0वि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत हुआ था । उक्त मुकदमों से सम्बन्धित 03 अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी का ट्रक सहित लगभग पूरे माल की बरामदगी की गई है । पूछताछ में गैंग के सदस्यों द्वारा जनपद सुलतानपुर सहित कई जनपदो में घटना कारित करने की बात को स्वीकार करते हुए अपने नेटवर्क का भी खुलासा किया है ।

- Advertisement -

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- ताज अली सुत लियाकत अली नि0 ग्राम नजियापुर थाना रानीगंज, जिला प्रतापगढ़, उम्र- 40 वर्ष, व्यवसाय- ट्रक ड्राइवर ।
2-. गुलशाद सुत मो0 इदरीश नि0 ग्राम नजियापुर, थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ उम्र- 22 वर्ष, व्यवसाय- ट्रक ड्राइवर ।
3- परवेज सुत मुस्ताक अली नि0 मुल्लापुर हवाई अड्डा, थाना को0 नगर जिला प्रतापगढ़ उम्र- 21 वर्ष, व्यवसाय- ट्रक ड्राइवर ।

बरामदगी
1- एक अदद ट्रक यूपी 72 पी 8755 टायर चोरी करने की घटना में प्रयुक्त
2- एक अदद ट्रक चोरी की घटना स्थल शाहगंज जौनपुर
3- 22 अदद ट्रक के टायर
4- 14 अदद ट्रक की बैटरी
5- 4 अदद ट्रक की रीम
6- 2 अदद जैक
7- 41000 रुपया नगद
8- 03 अदद मोबाइल

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के तहत घटना को अनावरित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम उ0नि0 अयज प्रताप सिंह यादव एवं उनकी हमराही टीम तथा प्र0नि0 जयसिंहपुर बेचु सिंह यादव एवं उनकी हमराही टीम का गठन करते हुए हाइवे पर ट्रक लूटने/ ट्रकों के टायर व बैट्री चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों का पता लगा कर घटना का शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 06.02.2021 को 03 शातिर अभियुक्तों को समय 02.30 बजे बिरसिंहपुर हाइवे प्लांट के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया ट्रक, टायर व बैट्री बरामद करते हुए कई घटनाओं का अनावरण किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगो ने जनपद सुलतानपुर के थाना क्षेत्र कादीपुर, जयसिंहपुर, लम्भुआ, को0देहात व पडोस के जनपदों अयोध्या, जौनपुर, अमेठी, रायबरेली, कौशाम्बी व आजमगढ में लूट/चोरी की घटनाओं को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया है। हाईवे पर खड़े ट्रकों से रिम सहित टायर चोरी एक संगठित अपराध है । अपराधी पेट्रोल पंप/ ढाबा ड्राइवरों द्वारा इसमें विश्राम के लिए खड़े किए गए ट्रकों को अपना टारगेट बनाते हैं । प्रायः मध्यरात्रि बलपूर्वक ड्राइवर क्लीनर को बंधक बनाकर सामान्यतः ट्रकों को कुछ दूर ले जाकर जैक लगाकर ऐसे ट्रक में 5-6 टायर खोल लेते हैं। ऐसा करते समय अपना ट्रक साथ रखते हैं जिससे आते जाते लोगों को मरम्मत होने का आभास होता है। इससे अपराध की सबसे बड़ी समस्या घटनास्थल का निर्धारण होता है । ट्रक को बलपूर्वक ले जाने वाले स्थान से वास्तविक रूप में ट्रक खोलने वाला स्थान अलग-अलग थानो/जिलों में रखते हैं जिससे घटनास्थल की अनिश्चितता के कारण अभियोग पंजीकरण में समस्या आती है। ट्रकों से टायर खोलने में कुख्यात गैंग मुरादाबाद, प्रतापगढ़ आदि जनपदों में प्रचलित है । अधिकांश गैंग सदस्य ट्रक ड्राइवर होते हैं, महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों तक जाते हैं । इसी दौरान मौका देखकर टायर खोलने का अपराध करते हैं। ऐसे चोरी किए गए टायर ढाबों, पंचर की दुकानों या अन्य ट्रक ड्राइवरों द्वारा खरीद लिए जाते हैं । पूछने पर ताज अली ने बताया कि 15-18 हजार रुपये जोड़ी की दर से बेचते हैं जबकि एक नया टायर में रिम 24-25 हजार रुपये का मिलता है

क्रम संख्या दिनांक थाना /जनपद चोरी किया गया सामान बरामद
1 17.08.2020 लम्भुआ सुलतानपुर 04 टायर 04 टायर
2 12.09.2020 मिल्कीपुर अयोध्या 02 टायर 01 बैटरी 01 बैटरी
3 14.10.2020 सरपतहा जिला जौनपुर 08 टायर 02 टायर
4 03/04.12.2020 को0देहात सुलतानपुर 03 टायर 02 बैटरी 03 टायर 02 बैटरी
5 09.12.2020 बदलापुर जौनपुर 02 टायर
6 12/13.12.2020 कादीपुर सुलतानपुर 03 टायर 02 बैटरी 03 टायर 02 बैटरी
7 17/18.12.2020 मछलीशहर जौनपुर 04 टायर 01 बैटरी 01 बैटरी
8 19.12.2020 बदलापुर जौनपुर 02 टायर –
9 22/23.12.2020 गोसाईगंज सुलतानपुर 02 टायर 02 बैटरी 02 टायर 02 बैटरी
10 05/06.01.2021 जगदीशपुर अमेठी 06 टायर 02 बैटरी 02 टायर 02 बैटरी
11 08.09.01.2021 फूलपुर आजमगढ 01 टायर 01 बैटरी 01 बैटरी
12 11/12.01.2021 जयसिंहपुर सुलतानपुर 06 टायर 06 टायर
13 14/15.01.2021 मडियाहू जौनपुर 02 टायर
14 25/26.01.2021 शाहगंज जौनपुर 01 ट्रक 01 ट्रक
15 पयागीपुर कोतवाली नगर सुलतानपुर 03 बैटरी

कुल 39 टायर चोरी करना स्वीकार किये हैं जिसमें 22 टायर चोरी के बरामद हुए हैं शेष टायर बेचकर अभियुक्तगण द्वारा पैसा ले लिया गया है जिसमें से 41000 रू0 बरामद हुआ है । जिनका विवरण ऊपर अंकित है तथा 14 बैटरी बरामद हुई हैं जिनका विवरण अंकित है

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. बेचू सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 अजय प्रताप सिंह यादव सर्विलांस/ स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  3. उ0नि0 परमात्मा सिंह सर्विलांस/ स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  4. उ0नि0 नरेंद्र बहादुर सिंह थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  5. उ0नि0 रामराज यादव थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  6. हे0का0 पवनेश यादव सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
  7. हे0का0 अनुराग सिंह सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
  8. हे0का0 सुशील शुक्ला सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
  9. हे0का0 समरजीत सरोज स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  10. हे0का0 निर्भय सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  11. हे0का0 संतोष सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  12. हे0का0 हेमंत यादव स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  13. का0 विकास सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  14. का0 तेजभान स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  15. का0 राहुल यादव स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  16. का0 धर्मप्रताप थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  17. का0 सीताराम थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  18. का0 तेजबहादुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
Leave A Reply

Your email address will not be published.