- Advertisement -

#सुल्तानपुर-आठ फरवरी को #सीएमयोगी के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत DM, SP द्वारा निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया स्थलीय निरीक्षण।

0 309

डीएम व एसपी द्वारा निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश।

      सुलतानपुर 05 फरवरी/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने शुक्रवार के अपरान्ह में सुलतानपुर जनपद से निकल रहे निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लेते हुए उपस्थित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में और तेजी लायें।

प्रदेश के मुख्यमंत्री का दिनांक 08.02.2021 को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किमी0 181 (कलवारी बांध) की चैनल 180 + 136 पर निर्माणाधीन रेलवे उपरगामी सेतु का निरीक्षण व कार्यों, एक्सप्रेस-वे का किमी0 126 (अरवलकीरी करवत) में एयर स्ट्रिप का स्थालीय निरीक्षण एवं कार्यों तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किमी0 120 (सहरी) की चैनल 120़ +675 पर निर्माणाधीन रेलवे उपरगामी सेतु का निरीक्षण तथा एक्सप्रेस-वे मार्ग द्वारा एक्सप्रेस-वे के किमी0 85 स्थित कैम्प (बड़ाडाॅड जनपद सुलतानपुर) पर कार्यों की समीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए डीएम व एसपी द्वारा मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने तथा मुख्यमंत्री जी के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -


ऐक्ट्रेस #मल्लिकाराजपूत का धाकड़ #इंटरब्यू सिर्फ #KDNEWS के एडिटर इन चीफ के साथ, #भाजपा जिलाध्यक्ष पर लगाया जाति विशेष की राजनीति करने का आरोप, किया कई खुलासे,देखे पूरी खबर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.