- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#उपजा की बल्दीराय तहसील इकाई का हुआ गठन

0 277

सत्य प्रकाश वर्मा अध्यक्ष व पवन दुबे महामंत्री मनोनीत

उपजा की बल्दीराय तहसील इकाई का हुआ गठन

- Advertisement -

सुल्तानपुर।यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन (उपजा)बल्दीराय तहसील इकाई की एक बैठक तहसील के निकट उपजा कार्यालय पर सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर सिंह व संचालन जिला महामंत्री इंद्र नरायण तिवारी ने किया।बैठक के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने संगठन की मजबूती के लिए अच्छे एवं कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारों को संगठन में जोड़ने की बात कहते हुए कहा कि यूपी जर्नलिस्टस एशोसिएशन पत्रकारों के हित की लड़ी जाने वाली लड़ाई के लिए बनाया गया सबसे पुराना संगठन है। जो आज एनयूजेआई राष्ट्रीय कृत पत्रकारों के संगठन से संबंधित है।बैठक में सर्वसम्मति से सत्य प्रकाश वर्मा को तहसील इकाई अध्यक्ष व पवन दूबे का महामंत्री पद पर मनोनयन हुआ। जिसका उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने समर्थन किया।संचालन कर रहे जिला महामंत्री इंद्र नरायण तिवारी ने संगठन की मजबूती व सदस्य संख्या बढ़ाये जाने के विषय पर अपने विचार रखे।बैठक में जिला उपाध्यक्ष निसार अहमद, लक्ष्मी नारायण तिवारी ,रूपेश दुबे ,रंजीत सिंह, अफजल खान,द्वारिका प्रसाद पांडे,पीपी सिंह, सुभाष मिश्रा,रामकृष्ण पांडे,लौलाख अहमद,प्रदीप मिश्रा,अरुण साहू,रामानन्द मिश्रा आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

इसे भी पढे


30 लाख हजम करने को कर्मचारी के लूट के षडयंत्र का पुलिस ने किया पर्दाफाश।

Leave A Reply

Your email address will not be published.