- Advertisement -

#सुल्तानपुर-करीब डेढ़ करोड़ घोटाले पर #समाजकल्याण विभाग ने दर्ज कराया #मुकदमा,#एयरफील्ड नेशनल अमहट का मामला।

0 430

करीब डेढ़ करोड़ घोटाले पर समाज कल्याण विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा,एयर फील्ड नेशनल अमहट का मामला।

सुल्तानपुर जनपद से बड़ी खबर
करीब डेढ़ करोड़ घोटाले की आ रही है जानकारी। बिना प्रवेश के ही हजम कर ली गई 5 छात्रों की छात्रवृत्ति। सीसीएल पाठ्यक्रम में प्रवेश दिखाकर हड़पी गई 1करोड़ 43 लाख 60 हज़ार की छात्रवृत्ति। निदेशालय समाज कल्याण विभाग लखनऊ के निर्देश पर मुकदमा किया गया दर्ज। समाज कल्याण अधिकारी सुल्तानपुर ने अकादमी संचालक पर दर्ज कराया केस। बीते 22 नवम्बर को दर्ज हुआ केस। नगर के अमहट में है सरस्वती एविएशन अकादमी।

- Advertisement -

- Advertisement -

बताते चलें कि सरस्वती एविएशन अकादमी एयर फील्ड नेशनल अमहट द्वारा सीपीएल पाठ्यक्रम में प्रवेशित अनुसूचित जाति के पांच छात्रों को प्रशिक्षण ना दिला कर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की शाशकीय के गबन के संदर्भ में जानकारी मिलने के बाद निदेशालय समाज कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया कि एकेडमी द्वारा गौरव,अर्जुन सिंह,आशुतोष भारती, राजाराम सागर,शुभम सोनकर की कुल धनराशि 143.60 लाख विभाग से प्राप्त कर पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण नही दिलवाया,इस हुए गबन पर निदेशालय समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्देश मिलने के बाद सुल्तानपुर जनपद के समाज कल्याण विभाग द्वारा 22 नवंबर 2020 को एकेडमी पर FIR दर्ज करा कर जिलाधिकारी को सूचना भेज कर इति श्री कर ली गई।इस पूरे मामले पर जब जिलाधिकारी से जानकारी की गई तो उनका क्या कहना है आप भी सुने।

इसे भी देखे

शहर के मौनी मंदिर का मामला।
Leave A Reply

Your email address will not be published.