- Advertisement -

#सुल्तानपुर-दिलीप पाण्डेय बने मांडलिक मंत्री

0 281

दिलीप पाण्डेय बने मांडलिक मंत्री

- Advertisement -

बीएसए कार्यालय में गर्मजोशी से हुआ स्वागत

- Advertisement -

शिक्षकहितो के लिए सदैव कटिबद्ध:-मांडलिक मंत्री
(सुल्तानपुर)नौ फरवरी 2021 को उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के मांडलिक मंत्री अयोध्या मंडल निर्वाचित घोषित किये जाने पर संघ पदाधिकारियों एव शिक्षको में खुशी।मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में संघ पदाधिकारियों और शिक्षकों ने दिलीप पाण्डेय का माल्यार्पण कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा ने दिलीप पाण्डेय के द्वारा विपरीत परिस्थितियों में शिक्षको की समस्या के लिए समर्पित भाव से निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण संघर्ष को देखते हुए मांडलिक मंत्री जैसे अहम जिम्मेदारी देने का निर्णय जनपद के लिए गौरवशाली है। इस दौरान मांडलिक मंत्री दिलीप पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकहितो की रक्षा के लिए सदैव कटिबद्ध है शिक्षक और छात्रहित सर्वोपरि है।बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने की सन्गठन की प्राथमिकता बताई।शिक्षको की पदोन्नति एव नव नियुक्त शिक्षको का वेतन भुगतान होना है।वे शीघ्र योजना बनाकर सभी उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर मांगपत्र सौपेंगे।जिला मंत्री हृषिकेश भानु सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में शिक्षको का अहित नही होने दिया जाएगा।उन्होंने दिलीप पाण्डेय को मांडलिक मंत्री बनाये जाने पर प्रांतीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया।जय प्रकाश वर्मा कोषाध्यक्ष ने कहा कि दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व में अयोध्या मंडल के शिक्षको की प्रदेश भर में मान बढ़ेगा।इस मौके पर उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार अध्यक्ष/जिला प्रवक्ता निज़ाम खान, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय,विनोद यादव,अध्यक्ष दूबेपुर राम बहादुर मिश्रा,हेमंत यादव,बृजेश सिंह,सन्तोष चौरसिया,डॉ रीतेश सिंह,अजीतसिंह यादव,राम मगन वर्मा,शिव नारायण वर्मा,अंजनी शर्मा, हरिश्चंद्र यादव,अरुण शुक्ला,सुभाष तिवारी,आशुतोष पाण्डेय,सुहेल सिद्दीकी, फ़ैज़ उल्लाह अंसारी, महोश खान,कार्यालय के अविनाश यादव,लाल बहादुर,मोहम्मद रऊफ प्रदीप यादव शिक्षामित्र संघ महामन्त्री, शकील अहमद,जावेद राम शब्द यादवआदि उपस्थिति रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.